Hindi

Sadguru के इन Tips से 100 % घटेगा वजन, एनर्जी की नहीं होगी कभी कमी

Hindi

सद्गगुरु का हेल्थ टिप्स

हेल्थ को बीमारी से कैसे दूर रखें। वजन कैसे कम करें। जैसे तमाम बातों का एक ही हल है भोजन। सद्गुरु बताते हैं कि सही वक्त पर भोजन का सेवन करने से तमाम बीमारियों से दूर रह सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ताजा खाओ

सद्गुरु ने बताया कि भोजन हमेशा ताजा खाना चाहिए। चूल्हे से उतारने के 1.50 घंटे के भीतर उसे खा लिया जाना चाहिए।यदि इसे बाद में किया तो बॉडी में जड़ता आ जाएगी और आप ऊर्जा खोने लगोंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

भोजन के बीच का गैप 8 घंटे

सद्गुरु दिन भर में सिर्फ एक बार भोजन करते हैं। लेकिन उनका कहना है कि एक भोजन से दूसरे भोजन के बीच का गैप 8 घंटे का होना चाहिए।

Image credits: pexels
Hindi

रात में नहीं करें डिनर

हेल्दी रहने के लिए शाम 6 बजे के बाद से पेट में कुछ भी नहीं डालना चाहिए। इससे ना सिर्फ डायजेशन ठीक रहेगा। बल्कि वजन भी कंट्रोल होगा और कई तरह की बीमारियां दूर रहेंगी।

Image credits: pexels
Hindi

फलों का सेवन करें

सदगुरू फल खाने पर जोर देते हैं।प्राकृति हमारे लिए यह भोजन को चुना है।फल मस्तिष्क और शरीर को सतर्क रखने और आनंद की भावना का अनुभव करने के लिए जाग्रत रखने में मदद करता है।

Image credits: Instagram
Hindi

हफ्ते में एक दिन का उपवास जरूर

शरीर मशीन है और इसे भी रेस्ट करने देना चाहिए। इसलिए हफ्ते में एक दिन का उपवास जरूर रखें। ताकि एनर्जी का लेबल बना रहेगा।

Image credits: pexels
Hindi

एक चम्मच शहद का सेवन करें

शहद दिल और दिमाग के लिए बहुत अच्छा होता है। यह मन को सतर्क रहने और शरीर को ऊर्जा देने का काम करता है। हर दिन शहद का सेवन जरूर करना चाहिए।

Image credits: pexels
Hindi

हठ योग

वजन कम करने खास कर बेली फैट को कम करने के लिए हठयोग करना चाहिए। जिम या वॉक से बेली फैट नहीं घटता है। लेकिन हठयोग से आप आसानी से बेली फैट को कम कर सकते हैं।

Image credits: Instagram

Gluten Free रोटी खाते हैं Shubman Gill, जानें 5 Diet Secrets

बुढ़ापे में महिला ने किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, बन गईं बॉडीबिल्डर

Dhirendra Shastri दिनभर में पी जाते हैं 30 कप चाय

World Brain Tumor Day: 7 लक्षण करते हैं ब्रेन ट्यूमर का इशारा