इस साल हुई शुरुआत
Hindi

इस साल हुई शुरुआत

हर साल 8 जून को वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे मनाया जाता है। पहली बार साल 2000 में जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन द्वारा इस दिन की शुरुआत की गई थी।

जानलेवा है ट्यूमर
Hindi

जानलेवा है ट्यूमर

इस बीमारी का इलाज समय रहते न किया जाए, तो यह जानलेवा साबित हो सकती है। यह रोग हर उम्र के लोगों को बुरी तरह से प्रभावित करता है। जानें इसके लक्षण।

Image credits: pexels
सिर दर्द
Hindi

सिर दर्द

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण की बात करें तो सबसे पहले सिर में लगातार हल्का-हल्का दर्द रहता है। समय के साथ सिर का दर्द और अधिक बढ़ता जाता है।

Image credits: pexels
आंखों की रोशनी कम
Hindi

आंखों की रोशनी कम

लगातार चक्कर आना, उल्टी आना और आंखों की रोशनी का कम होना ब्रेन ट्यूमर का कारण हो सकता है।

Image credits: pexels
Hindi

कमजोरी आना

हमेशा हाथ-पैर में सनसनी होना भी ब्रेन ट्यूमर का एक लक्षण है। इससे चेहरे, हाथ और पैर में कमजोरी आती है।

Image credits: pexels
Hindi

स्मेल में भी दिक्कत

समय के साथ कोई भी चीज याद करने में समस्या होना भी शुरू हो जाती है। साथ ही सुनने, स्वाद या स्मेल में भी दिक्कत आती है।

Image credits: pexels
Hindi

मूड स्विंग होना

ब्रेन ट्यूमर में बोलने या समझने में परेशानी के साथ मूड स्विंग होना भी शामिल है। ब्लड कैंसर यानी ल्यूकेमिया से पीड़ित मरीजों में ज्यादातर ब्रेन ट्यूमर की संभावना बढ़ जाती है।

Image credits: pexels
Hindi

ब्रेन ट्यूमर का इलाज

आपको बता दें, ब्रेन ट्यूमर में ब्रेन की टिश्यूज असाधारण रूप से बढ़ने लगते हैं। हैरानी होगी कि ब्रेन ट्यूमर का अभी तक कोई इलाज नहीं है। इसके तीन स्टेज होते हैं।

Image credits: pexels

Food safety Day:इस तरह का खाना हर दिन मौत के करीब लेकर जाता है

अनुष्का शर्मा की तरह पाना है कर्वी फिगर, तो कर लें इतने बजे डिनर

Mukesh Ambani ने सिर्फ डाइट से किया 15KG Weight Loss

पीरियड्स में भूलकर भी महिलाएं ना करें ये 7 चीजें, बढ़ सकती है तकलीफ