Food safety Day:इस तरह का खाना हर दिन मौत के करीब लेकर जाता है
Hindi

Food safety Day:इस तरह का खाना हर दिन मौत के करीब लेकर जाता है

फास्ट फूड के शौकीन सावधान!
Hindi

फास्ट फूड के शौकीन सावधान!

पिज्जा, बर्गर, फ्रेंच फ्राइज खाने वाले लोगों को सावधान होने की जरूरत है। ये ना सिर्फ मोटापा को बढ़ाता है, बल्कि शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल का लेवस भी हाई कर देता है।

Image credits: pexels
तला-भुना खाना हो सकता है जानलेवा!
Hindi

तला-भुना खाना हो सकता है जानलेवा!

पकौड़ा, समोसा समेत कई तला भुना और मसालेदार आइटम्स हैं जो लोगों को काफी पसंद आते हैं। लेकिन यह भी सेहत के लिए काफी खतरनाक होता है।

Image credits: pexels
फ्राइड फूड में होती है ज्यादा कैलोरी
Hindi

फ्राइड फूड में होती है ज्यादा कैलोरी

नॉर्मल फूड्स की तुलना में तला-भुना खाने में ज्यादा कैलोरी और फैट्स होते हैं। जिससे मोटापा और अन्य बीमारियों को शरीर में पनपने का मौका मिल जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

अनहेल्दी ट्रांस फैट बॉडी को पहुंचा सकता है नुकसान

तला-भुना और मसालेदार खाने में अनहेल्दी ट्रांस फैट होता है। जिसे पचाना शरीर के लिए मुश्किल हो जाता है। ये हेल्दी शरीर को बीमार कर देता है। मोटापे को यह जन्म देता है।

Image credits: pexels
Hindi

बीपी और कोलेस्ट्रॉल को दे सकता है न्यौता

फ्राइड फूड और फास्ट फूड हाई ब्लड प्रेशर और हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या शरीर में पैदा कर सकती है। जिसकी वजह से हार्ट अटैक के शिकार आप कभी भी बन सकते हैं.

Image credits: pexels
Hindi

डायबिटीज के हो सकते हैं शिकार

ज्यादा तला-भुना खाने से टाइप-2 डायबिटीज़, मोटापा के साथ दिल से जुड़ी बीमारियों के होने की संभावना भी बढ़ जाती है। जवानी में आप मौत की तरफ कदम बढ़ाने लगते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

कैंसर होने की आशंका

फ्राइड फूड में एक्रिलामाइड नामक पदार्थ होता है। इसके सेवन से शरीर में कैंसर होने की आशंका बढ़ जाती है। इसके अलावा नींद नहीं आने की भी वजह यह बन सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

हेल्दी फूड से जोड़े नाता

एक जीवन तभी खूबसूरत होता है जब वो हेल्दी हो। शरीर को पोषण और एनर्जी देने के लिए फल-सब्जियों को डाइट में शामिल करें। जितना हो सकते टेस्ट की जगह हेल्थ को तव्वजों दें।

Image credits: pexels

अनुष्का शर्मा की तरह पाना है कर्वी फिगर, तो कर लें इतने बजे डिनर

Mukesh Ambani ने सिर्फ डाइट से किया 15KG Weight Loss

पीरियड्स में भूलकर भी महिलाएं ना करें ये 7 चीजें, बढ़ सकती है तकलीफ

Heart Attack के खतरे को टाल देते हैं ये 6 Yoga Asanas