Health

पीरियड्स में भूलकर भी महिलाएं ना करें ये 7 चीजें, बढ़ सकती है तकलीफ

Image credits: pexels

पीरियड्स के दौरान भयानक दर्द

अक्सर महिलाओं को पीरियड्स के दौरान भयानक दर्द होता है। ऐसे में कुछ चीजों का परहेज करके वो दर्द को कम कर सकती हैं। आइए जानते हैं पीरियड्स के दौरान क्या नहीं खाना-पीना चाहिए।

Image credits: pexels

कॉफी पीना बंद कर दें

पीरियड्स के दौरान कॉफी नहीं पीना चाहिए। 2014 और 2016 में कई अध्ययनों में पाया गया कि कॉफी का कनेक्शन तेज दर्ज से जुड़ा होता है। यह सूजन और ऐंठन के सयम को बढ़ा सकता है।

Image credits: pexels

अल्कोहल को ना करें टच

अल्कोहल आपके हार्मोन के स्तर को प्रभावित करता है और एस्ट्रोजेन और टेस्टोस्टेरोन दोनों के उत्पादन को बढ़ा सकता है। जिसकी वजह से चिड़चिड़ापन आपको महसूस हो सकता है।

Image credits: pexels

सॉल्टी फूड को करें इग्नोर

वैसे तो सोडियम सेहत के लिए हानिकारक होते हैं। लेकिन पीरियड्स के दौरान इसका ज्यादा सेवन करने से सूजन और वॉटर रिटेशन को खराब कर सकता है। जिसकी वजह से आप असहज महसूस कर सकती हैं।

Image credits: pexels

धूम्रपान से परहेज

महिलाएं जो धूम्रपान करती हैं उन्हें पीरियड्स के दौरान बंद कर देना चाहिए। क्योंकि इससे दर्द में 50 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ोतरी होती है।

Image credits: pexels

चीनी का सेवन करें

ऐसा कहा जाता है कि चीनी सूजन और गैस में योगदान देता है। ब्लड शुगर में इजाफा करता है। चीनी की बजाय कोई और ऑप्शन खोजें

Image credits: pexels

भोजन करना मत बंद करें

कई महिलाएं दर्द की वजह से वो भोजन को स्किप कर देती हैं। ऐसा बिल्कुल मत करें। इससे ना सिर्फ आपकी एनर्जी डाउन होगी। बल्कि मतली को भी बढ़ा सकती है।

Image credits: pexels

आराम के लिए निकाले वक्त

मासिक धर्म के दौरान खुद को बहुत थका देना और भी परेशानी बढ़ा सकती है। इसलिए आराम को तव्वजों दें। काम से छुट्टी लें या फिर बीच-बीच में आराम करें।

Image credits: pexels