अभिनेता गूफी पेंटल अब हमारे बीच नहीं रहे। उम्र संबंधी कई बीमारियों जूझ रहे गूफी का हृदय गति रुकने से निधन हो गया है। जानें ऐसे 6 योगासन, जो हार्ट अटैक के खतरे को टाल सकते हैं।
Health Jun 05 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:freepik
Hindi
धनुरासन
हृदय की सेहत के लिए धनुरासन का अभ्यास भी असरदार है। इससे हृदय की मांसपेशियां मजबूत बनती है। साथ ही रक्त संचार में सुधार और कार्य बेहतर होता है।
Image credits: freepik
Hindi
हलासन
यह योग आसन भी आपके निचले शरीर में ब्लड सर्कुलेट करने में कारगर है। जिससे अंग पर दबाव बढ़ता है। इससे हार्ट अटैक का जोखिम कम होता है।
Image credits: freepik
Hindi
कोबरा पोज
कोबरा पोज, ब्लड सर्कुलेशन में मदद करता है। पीठ को मजबूत करता है और दिल के स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। इसे रोजाना करने से हार्ट हेल्थ एकदम सही रहती है।
Image credits: freepik
Hindi
गोमुखासन
रीढ़ को मजबूत करने, हार्ड हेल्थ और हाई ब्लड प्रेशर का इलाज करने में गोमुखासन मदद करता है। इससे स्टिफ शोल्डर की परेशानी भी दूर होती है।
Image credits: freepik
Hindi
शीर्षासन
हृदय को गुरुत्वाकर्षण के विरुद्ध ब्लड पंप करके यह मजबूत बनाता है। आपकी हार्ट हेल्थ बेहतर रहे इसलिए आप इस आसन में डैली रुटीन में शामिल करें।
Image credits: freepik
Hindi
चक्रासन
यह योग आसन हार्ट ब्लॉकेज के लिए सबसे मददगार माना जाता है। इससे आपके शरीर को मजबूत बनाने, संतुलन में सुधार करने में मदद मिलती है।
Image credits: freepik
Hindi
लाइफस्टाइल में लाएं योग
अटैक आने में खराब डाइट, आनुवंशिकी, हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा, धूम्रपान, मानसिक तनाव जैसे कारण शामिल हैं। हालांकि जीवन में योग को शामिल कर हार्ट हेल्थ को सुधारा जा सकता है।