Hindi

वजन से दिक्कत

एक्ट्रेसेस पर फिट दिखने का सबसे ज्यादा दबाव होता है। कई बार प्रॉपर डाइट और जिम के बाद भी उनका वजन बढ़ जाता है। ऐसा ही कुछ टीवी स्टार जूही परमार के साथ भी हुआ था।

Hindi

17KG वजन बढ़ा

जूही का वजन भी थायराइड बीमारी के चलते दो-तीन महीने में 17 किलो तक बढ़ गया था। उनके चेहरे पर इतनी सूजन आ गई थी कि पहचानना मुश्किल हो चुका था।

Image credits: juhi parmar instagram
Hindi

बीमारी से पीड़ित

थायराइड की वजह से जूही की आवाज भी पूरी तरह से बदल गई थी, जिसके चलते उन्हें टेलीविजन इंडस्ट्री को भी कुछ समय के लिए अलविदा कह दिया था।

Image credits: juhi parmar instagram
Hindi

6 दिन वर्कआउट

जूही स्ट्रिक्‍ट डाइट लेती थीं लेकिन कभी खुद को भूखा नहीं रखा। वो हर रोज थोड़ी-थोड़ी देर में कुछ खाती थीं और हफ्ते में 6 दिन वर्क आउट करती थीं।

Image credits: juhi parmar instagram
Hindi

प्रोटीन खाएं

जूही ने बताया कि प्रोटीन इनटेक से शरीर का मेटाबॉलिज्म रेट बढ़ता है, जिससे वजन कम करने में बहुत मदद मिलती है।

Image credits: juhi parmar instagram
Hindi

हार्मोन कंट्रोल

जूही के मुताबिक प्रोटीन से वजन बढ़ाने वाले हार्मोन भी कंट्रोल में रहते हैं।'अगर आप अंडे खाती हैं तो इसे डाइट में शामिल करें। अगर नॉन वेजिटेरियन हैं तो फिश को जरूर शामिल करें।'

Image credits: juhi parmar instagram
Hindi

वेजिटेरियन ऑप्शन

वेजिटेरियन लोगों के लिए जूही ने बताया कि ऐसे लोगों को टोफू , पनीर, दाल को अपनी डाइट में लेना चाहिए। साथ ही पालक, गोभी और ब्रोकली ऐसी सब्जियां हैं जिनमें हाई प्रोटीन होता है।

Image credits: juhi parmar instagram
Hindi

ऐसे फूड ना खाएं

जूही बताती हैं कि वेट लॉस के लिए प्रिजर्व और पैकेटबंद फूड खाने की गलती न करें। सिर्फ मौसमी फल और खूब सारी सब्जियों खाएं। नाश्‍ते में ओट्स खाएं। जिससे लंबे टाइम तक पेट भरा रहता है।

Image Credits: juhi parmar instagram