Hindi

40 साल में थी मरने वाली!अब 66 की उम्र में कर रही है बॉडीबिल्डिंग

Hindi

जूलिया लिन की प्रेरणाादयक फिटनेस जर्नी

साउथ अटलांटिक की जूलिया लिन जब छोटी थी तब डायबिटीज की शिकार हो गई थीं। डॉक्टर ने कहा था कि 40 साल से ज्यादा वो नहीं जी पाएंगी. लेकिन 66 की उम्र में वो बॉडीबिल्डर बन चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जवानी में कई रोगों की शिकार हो गई थी जूलिया

24 साल की उम्र तक जूलिया को डायबिटिक रेटिनोपैथी, न्यूरोपैथी, किडनी फेलन और दिल से जुड़ी बीमारी हो गई थी। मौत के वो करीब पहुंच गई थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑपरेशन में थे कई जोखिम

जूलिया के ऑपरेशन में कई जोखिम थे। किडनी और पैनक्रियाज ट्रांसप्लांट के बाद उसे नई जिंदगी मिली। जूलिया कहती हैं कि इसके बाद मानवता को लेकर मेरा विश्वास और बढ़ गया।

Image credits: Instagram
Hindi

हार्ट की भी हुई सर्जरी

ट्रिपल कार्डियक बाईपास और थायरॉयडेक्टॉमी से गुजरने के बाद उन्होंने फिटनेस पर ध्यान दिया। उन्होंने शरीर और ब्रेन को नया आकार देने का फैसला किया।

Image credits: Instagram
Hindi

वेट लॉस जर्नी शुरू

तमाम सर्जरी से गुजरने के बाद जूलिया फिर से मजबूती से खड़ा हुई और शुरुआत में 15 किलोवजन कम किया। इसके बाद वो बॉडी बिल्डर बनने की जर्नी शुरू कीं।

Image credits: Instagram
Hindi

जिम में गुजारने लगी वक्त

जूलिया बताती हैं कि वो पांच दिन एक से दो घंटे जिम जाने लगीं। इसके अलावा 30-50 मिनट हर रोज वॉक करने लगी थी। जिससे उनका वजन कम होने लगा था।

Image credits: Instagram
Hindi

डाइट में बदलाव

प्रोटीन, हेल्दी फैट और कार्ब्स की मात्रा वाली डाइट लेनी शुरू की। भोजन को ट्रैक करने के लिए मैक्रो सिस्टम का उपयोग करने लगीं।

Image credits: Instagram
Hindi

66 साल की उम्र में जीता खिताब

शुरू से ही खेल में रुची रखने वाली जूलिया 62 की उम्र के बाद बॉडीबिल्डर बनने की ठानी और बॉडीबिल्डर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। मास्टर्स बिकिनी में उन्होंने खिताब हासिल किया।

Image credits: Instagram
Hindi

मेनोपॉज की धारणा को ठहराया गलत

मेनोपॉज के बाद महिलाओं का शरीर टूट जाता है। वो अयोग्य हो जाती है इस धारणा को 66 साल की जूलिया ने गलत ठहरा दिया। उन्होंने बताया कि फिटनेस किसी भी उम्र में हासिल किया जा सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

नहीं माने कभी हार

Julia Linn की कहानी तमाम महिलाओं के लिए मोटिवेट करने वाली हैं जो बीमारी से हार मान लेती हैं या फिर एक उम्र के बाद खुद पर फोकस करना बंद कर देती हैं। 

Image credits: Instagram

Dhirendra Shastri दिनभर में पी जाते हैं 30 कप चाय

World Brain Tumor Day: 7 लक्षण करते हैं ब्रेन ट्यूमर का इशारा

Food safety Day:इस तरह का खाना हर दिन मौत के करीब लेकर जाता है

अनुष्का शर्मा की तरह पाना है कर्वी फिगर, तो कर लें इतने बजे डिनर