Hindi

दुनियाभर में पॉपुलर

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बारे में भला कौन नहीं जानता। मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महाराज अपने चमत्कारों के लिए दुनियाभर में काफी फेमस हो चुके हैं।

Hindi

चाय के शौकीन

बागेश्वर धाम के 'सरकार' यानि पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर ये बात नहीं जानते होंगे आप कि उनको चाय बहुत पसंद है।

Image credits: bageshwardham sarkar instagram
Hindi

30 कप चाय!

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, दिनभर में 30 कप चाय पी जाते हैं। खास बात ये है कि वो चाय कप या ग्लास में नहीं, बल्कि अपने दादा के दिए हुए नारियल पात्र में पीते हैं।

Image credits: bageshwardham sarkar instagram
Hindi

चाय का खास कप

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने नरेली (नारियल का पात्र) में चाय पीने के पीछे का कारण बताते हैं- ‘मेरे दादा गुरुजी का पात्र है। वे इसमें ही चाय पीते थे। चाय का मुझे बहुत शौक है।’

Image credits: bageshwardham sarkar instagram
Hindi

चाय पर लगाई रोक

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बताते हैं कि पहले 30 से 40 चाय हो जाया करती थीं। अब थोड़ी कम कर दी है। चाय के हम बहुत प्रेमी हैं।

Image credits: bageshwardham sarkar instagram
Hindi

चाय की कहानी

चाय के पीछे का एक रहस्य है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहते हैं एकबार उन्होंने झूठी चाय पिलाई थी। तब हम धीरेंद्र थे, अब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हो गए हैं। यह चाय का ही चमत्कार है।

Image credits: bageshwardham sarkar instagram
Hindi

आधे घंटे में चाय

बताया जाता है कि धीरेंद्र शास्त्री हर आधे घंटे में चाय पीते हैं। लेकिन वे अपने भक्तों को ज्यादा चाय का सेवन करने से मना करते हैं।

Image credits: bageshwardham sarkar instagram
Hindi

जनता की मदद

आपको बता दें धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, हनुमान जी के बड़े भक्त है। माना जाता है कि जो भी अपनी अर्जी बागेश्वर धाम में लगाता है बाबा उनकी सभी समस्याओं का उपाय बताते हैं।

Image Credits: bageshwardham sarkar instagram