Hindi

फ्रॉग पोज

मंडूकासन दो शब्द मंडूक एवं आसन से मिलकर बना है। मंडूकासन करते समय शरीर मेढक के जैसा प्रतीत होता है। इसलिए इसे मंडूकासन कहते हैं। यह फ्राॅग पोज के नाम से भी जाना जाता है।

Hindi

डायबिटीज के लिए रामबाण

यह आसन डायबिटीज के लिए रामबाण है। मंडूकासन करने के लिए सबसे पहले वज्रासन में बैठ जाएं। अब आप मुट्ठी बांधें और इसे अपने नाभि के पास लेकर जाएं।

Image credits: ramdev baba youtube
Hindi

मंडूकासन विधि

मुट्ठी को नाभि एवं जांघ के पास ऐसे रखें कि मुट्ठी खड़ी हो और अंगुलियां आपके पेट के तरफ हो।

Image credits: youtube
Hindi

नाभि पर दबाव

सांस छोड़ते हुए आगे की ओर झुकें, छाती को इस प्रकार नीचे लाएं कि वह जांघों पर टिकी रहे। इस तरह से आगे झुकने पर नाभि पर ज्यादा से ज्यादा दबाव आएगा।

Image credits: ramdev baba youtube
Hindi

एक चक्र पूरा

सिर और गर्दन को उठाए रखें, आंखों को सामने रखें। धीरे-धीरे सांस लें और धीरे-धीरे सांस छोड़ें। फिर सांस लेते हुए अपनी सामान्य अवस्था में आएं। यह एक चक्र हुआ।

Image credits: Ramdev baba youtube
Hindi

इंसुलिन का स्राव

मंडूकासन का सही ढंग से अभ्यास करने से पैंक्रिया से इंसुलिन का स्राव में मदद मिलती है। इसीलिए इससे डायबिटीज के रोगियों को बहुत लाभ मिलता है।

Image credits: ramdev baba youtube
Hindi

टॉक्सिन होंगे बाहर

मंडूकासन करने से एंजाइम, हार्मोन का स्राव और भोजन पचाने में मदद मिलती है। मंडूकासन करने से पेट से भी टॉक्सिन भी आसानी से निकल जाते हैं।

Image credits: freepik

Sadguru के इन Tips से 100 % घटेगा वजन, एनर्जी की नहीं होगी कभी कमी

Gluten Free रोटी खाते हैं Shubman Gill, जानें 5 Diet Secrets

बुढ़ापे में महिला ने किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, बन गईं बॉडीबिल्डर

Dhirendra Shastri दिनभर में पी जाते हैं 30 कप चाय