मंडूकासन दो शब्द मंडूक एवं आसन से मिलकर बना है। मंडूकासन करते समय शरीर मेढक के जैसा प्रतीत होता है। इसलिए इसे मंडूकासन कहते हैं। यह फ्राॅग पोज के नाम से भी जाना जाता है।
Health Jun 11 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:freepik
Hindi
डायबिटीज के लिए रामबाण
यह आसन डायबिटीज के लिए रामबाण है। मंडूकासन करने के लिए सबसे पहले वज्रासन में बैठ जाएं। अब आप मुट्ठी बांधें और इसे अपने नाभि के पास लेकर जाएं।
Image credits: ramdev baba youtube
Hindi
मंडूकासन विधि
मुट्ठी को नाभि एवं जांघ के पास ऐसे रखें कि मुट्ठी खड़ी हो और अंगुलियां आपके पेट के तरफ हो।
Image credits: youtube
Hindi
नाभि पर दबाव
सांस छोड़ते हुए आगे की ओर झुकें, छाती को इस प्रकार नीचे लाएं कि वह जांघों पर टिकी रहे। इस तरह से आगे झुकने पर नाभि पर ज्यादा से ज्यादा दबाव आएगा।
Image credits: ramdev baba youtube
Hindi
एक चक्र पूरा
सिर और गर्दन को उठाए रखें, आंखों को सामने रखें। धीरे-धीरे सांस लें और धीरे-धीरे सांस छोड़ें। फिर सांस लेते हुए अपनी सामान्य अवस्था में आएं। यह एक चक्र हुआ।
Image credits: Ramdev baba youtube
Hindi
इंसुलिन का स्राव
मंडूकासन का सही ढंग से अभ्यास करने से पैंक्रिया से इंसुलिन का स्राव में मदद मिलती है। इसीलिए इससे डायबिटीज के रोगियों को बहुत लाभ मिलता है।
Image credits: ramdev baba youtube
Hindi
टॉक्सिन होंगे बाहर
मंडूकासन करने से एंजाइम, हार्मोन का स्राव और भोजन पचाने में मदद मिलती है। मंडूकासन करने से पेट से भी टॉक्सिन भी आसानी से निकल जाते हैं।