Hindi

स्पेस में बच्चा होने से लेकर बिन मां के बच्चे होने तक, 8 Shocking Case

Hindi

बिना एग और स्पर्म के होगा बच्चा

कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने दुनिया का पहला सिंथेटिक मानव भ्रूण बनाया है।

Image credits: freepik
Hindi

कैसे बनाया गया सिंथेटिक भ्रूण

डॉक्टर्स की टीम ने स्टेम सेल का उपयोग करके सिंथेटिक मानव भ्रूण बनाया है, जिसमें अंडे या शुक्राणु की जरूरत नहीं होती है।

Image credits: freepik
Hindi

बार-बार गर्भपात के खतरे को कम किया जा सकता है

वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर ये प्रयोग सफल होता है, तो इससे गर्भपात की समस्या से बचा जा सकता है और बिना अंडों और स्पर्म के भी बच्चा पैदा किया जा सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

प्रेग्नेंसी के बिना होगा बच्चा पैदा

एक्टोलाइफ नामक कंपनी पिछले साल से ही एक ऐसी तकनीक पर काम कर रही है जिसमें आर्टिफिशियल कोख से बच्चे पैदा किए जाएंगे।

Image credits: freepik
Hindi

किराये पर मिलेगी कोख

कपल बच्चे को जन्म देने के लिए इस आर्टिफिशियल तकनीक का सहारा ले सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इस बेबी पॉड की मदद से हर साल करीब 30 हजार बच्चे पैदा किए जा सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

ब्रिटेन में तीन लोगों के DNA से पैदा हुआ बच्चा

इसी साल मई में ब्रिटेन में माइटोकॉन्ड्रियल डोनेशन ट्रीटमेंट के जरिए पहली बार 3 लोगों का DNA मिलाकर एक बच्चा पैदा किया।

Image credits: freepik
Hindi

अंतरिक्ष में भी पैदा हो सकेंगे बच्चे

अमेरिका के वैज्ञानिक स्पेस बेबी IVF ट्रीटमेंट पर भी रिसर्च कर रहे है। 2019 में, डॉ एडेलब्रुक ने बताया था कि अगले 12 साल के अंदर पहला बच्चा स्पेस में पैदा हो सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

मरमेड बेबी का जन्म

कुछ समय पहले महाराष्ट्र के अंबाजोगाई शहर में एक महिला ने जलपरी जैसे बच्चे को जन्म दिया था। इस बच्चे के दोनों पैर आपस में जुड़े हुए थे और मछली की तरह शरीर था।

Image credits: freepik
Hindi

दो लिंग के साथ पैदा हुआ बच्चा

इसी साल अप्रैल में पाकिस्तान में 2 लिंग के साथ बच्चा पैदा हुआ है और वो दोनों से पेशाब कर पा रहा था, लेकिन उसके शरीर में Anus नहीं था, जिससे वह मल त्याग नहीं कर पा रहा था।

Image credits: freepik

इस डाइट से जया किशोरी ने किया वेट लॉस, स्किन भी करने लगा ग्लो

10 कप कॉफी और चिकन-पास्ता खाकर भी 65 की उम्र में कैसे फिट हैं सनी देओल

कैल्शियम की कमी को छू मंतर करने डाइट में शामिल करें 10 चीज

डायबिटीज के लिए रामबाण है ये 1 योगासन