मेलानोमा बहुत ही खतरनाक प्रकार का स्किन कैंसर है। यह त्वचा के रंग का निर्माण करने वाले मेलोनोसाईट्स में होता है।यूके में हर साल इस कैंसर की वजह से 2340 लोगों की जान चली जाती है।
स्किन कैंसर उन एरिया में होते हैं जहां नियमित रूप से सूरज की अधिक किरण पहुंचती है। जैसे चेहरा, होंठ, कान, गर्दन, खोपड़ी, छाती, हाथ शामिल है।
लेकिन यह भी जान लीजिए कि उन अंगों में भी स्किन कैंसर हो सकता है जिन तक सूरज की रोशनी नहीं पहुंचती। मसलन नाखून, या पैर की उंगलियां, प्राइवेट पार्ट, मुंह और हथेलियां।
तिल में बदलाव या फिर नया तिल शरीर पर दिखना मेलेनोमा का आम संकेत हो सकता है। इसे लेकर जरूर सावधान होना चाहिए।
एक तिल जिसका आकार अनियमित होता है
तिल के चारों तरफ दांतदार बॉर्डर
एक तिल जिसका रंग असमान हो
तिल मटर के दाने से बड़ा होता है
पुराना तिल जिसमें बदलाव आ गया हो
तिल में खुजली, दर्द या फिर रिसाव होने लगा हो तो भी इसे गंभीर मानते हुए हेल्थ एक्सपर्ट के पास पहुंचना चाहिए।
घर के अंदर हो या फिर बाहर सनस्क्रीन जरूर लगाएं। चेहरे के साथ-साथ पूरा शरीर ढक कर बाहर निकलें। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच सूरज के किरणों से बचें।