Hindi

तिल में ये 5 बदलाव Skin Cancer की तरफ करता है इशारा, तुरंत करें नोटिस

Hindi

मेलेनोमा

मेलानोमा बहुत ही खतरनाक प्रकार का स्किन कैंसर है। यह त्‍वचा के रंग का निर्माण करने वाले मेलोनोसाईट्स में होता है।यूके में हर साल इस कैंसर की वजह से 2340 लोगों की जान चली जाती है।

Image credits: pexels
Hindi

स्किन कैंसर कहां होता है

स्किन कैंसर उन एरिया में होते हैं जहां नियमित रूप से सूरज की अधिक किरण पहुंचती है। जैसे चेहरा, होंठ, कान, गर्दन, खोपड़ी, छाती, हाथ शामिल है।

Image credits: pexels
Hindi

छुपे एरिया में भी होते हैं स्किन कैंसर

लेकिन यह भी जान लीजिए कि उन अंगों में भी स्किन कैंसर हो सकता है जिन तक सूरज की रोशनी नहीं पहुंचती। मसलन नाखून, या पैर की उंगलियां, प्राइवेट पार्ट, मुंह और हथेलियां।

Image credits: pexels
Hindi

मेलेनोमा का आम संकेत तिल

तिल में बदलाव या फिर नया तिल शरीर पर दिखना मेलेनोमा का आम संकेत हो सकता है। इसे लेकर जरूर सावधान होना चाहिए।

Image credits: pexels
Hindi

तिल में 5 बदलाव स्किन कैंसर के संकेत

एक तिल जिसका आकार अनियमित होता है

तिल के चारों तरफ दांतदार बॉर्डर

एक तिल जिसका रंग असमान हो

तिल मटर के दाने से बड़ा होता है

पुराना तिल जिसमें बदलाव आ गया हो

Image credits: pexels
Hindi

तिल में ब्लीडिंग होना भी संकेत

तिल में खुजली, दर्द या फिर रिसाव होने लगा हो तो भी इसे गंभीर मानते हुए हेल्थ एक्सपर्ट के पास पहुंचना चाहिए।

Image credits: pexels
Hindi

स्किन कैंसर से बचाव

घर के अंदर हो या फिर बाहर सनस्क्रीन जरूर लगाएं। चेहरे के साथ-साथ पूरा शरीर ढक कर बाहर निकलें। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच सूरज के किरणों से बचें।

Image credits: pexels

शराब में पानी मिलाकर पीने के जान लें ये बड़े नुकसान

Yoga Day 2023 : सूर्य नमस्कार करने का सही तरीका, जानें 12 आसन

8 Yoga आसन से चुटकियों में गायब होगा Back Pain

बेबी पॉड से लेकर स्पेस में बच्चा होने तक, पढ़ें 8 Shocking Case