तिल में ये 5 बदलाव Skin Cancer की तरफ करता है इशारा, तुरंत करें नोटिस
Health Jun 19 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:pexels
Hindi
मेलेनोमा
मेलानोमा बहुत ही खतरनाक प्रकार का स्किन कैंसर है। यह त्वचा के रंग का निर्माण करने वाले मेलोनोसाईट्स में होता है।यूके में हर साल इस कैंसर की वजह से 2340 लोगों की जान चली जाती है।
Image credits: pexels
Hindi
स्किन कैंसर कहां होता है
स्किन कैंसर उन एरिया में होते हैं जहां नियमित रूप से सूरज की अधिक किरण पहुंचती है। जैसे चेहरा, होंठ, कान, गर्दन, खोपड़ी, छाती, हाथ शामिल है।
Image credits: pexels
Hindi
छुपे एरिया में भी होते हैं स्किन कैंसर
लेकिन यह भी जान लीजिए कि उन अंगों में भी स्किन कैंसर हो सकता है जिन तक सूरज की रोशनी नहीं पहुंचती। मसलन नाखून, या पैर की उंगलियां, प्राइवेट पार्ट, मुंह और हथेलियां।
Image credits: pexels
Hindi
मेलेनोमा का आम संकेत तिल
तिल में बदलाव या फिर नया तिल शरीर पर दिखना मेलेनोमा का आम संकेत हो सकता है। इसे लेकर जरूर सावधान होना चाहिए।
Image credits: pexels
Hindi
तिल में 5 बदलाव स्किन कैंसर के संकेत
एक तिल जिसका आकार अनियमित होता है
तिल के चारों तरफ दांतदार बॉर्डर
एक तिल जिसका रंग असमान हो
तिल मटर के दाने से बड़ा होता है
पुराना तिल जिसमें बदलाव आ गया हो
Image credits: pexels
Hindi
तिल में ब्लीडिंग होना भी संकेत
तिल में खुजली, दर्द या फिर रिसाव होने लगा हो तो भी इसे गंभीर मानते हुए हेल्थ एक्सपर्ट के पास पहुंचना चाहिए।
Image credits: pexels
Hindi
स्किन कैंसर से बचाव
घर के अंदर हो या फिर बाहर सनस्क्रीन जरूर लगाएं। चेहरे के साथ-साथ पूरा शरीर ढक कर बाहर निकलें। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच सूरज के किरणों से बचें।