Hindi

खुश रहने और मानसिक शांति के लिए हर दिन करें ये 5 एक्सरसाइज

Hindi

एक्सरसाइज से दूर करें तनाव

तनाव को दूर करने के लिए एक्सरसाइज एक सशक्त माध्यम साबित हुआ है। लेकिन इसे करने के लिए आपको अपनी जिंदगी से हर रोज थोड़ा टाइम निकालना होगा।

Image credits: pexels
Hindi

एक्सरसाइज से 'फील-गुड' हार्मोन निकलता है

जिम जाने या फि दौड़ने से आप बेहतर महसूस करते हैं। इसका वैज्ञानिक कारण हैं। एक्सरसाइज से 'फील-गुड' हार्मोन का स्राव उत्तेजित होता है। जो तनाव को दूर करता है और खुशी महसूस करता है।

Image credits: pexels
Hindi

डिप्रेशन को दूर करता है

अकेलापन डिप्रेशन की वजह होती है। एक्सरसाइज करने के दौरान हम जिम में, फिटनेस क्लास में, या फिर पार्क में भी वॉक करने के दौरान कई लोगों से मिलते हैं। जिससे अकेलापन कम होता है।

Image credits: pexels
Hindi

तनाव दूर करने के 5 एक्सरसाइज

Image credits: pexels
Hindi

वॉक पर जाएं

कई शोधों से यह सामने आया है कि जो लोग मॉर्निंग वॉक करते हैं उनमें तनाव का स्तर कम होता है। डिप्रेशन में गिरावट आती है। अगर सुबह वक्त नहीं हैं तो शाम को भी वॉक कर सकते हैं। 

Image credits: pexels
Hindi

साइकलिंग करना

 साइकिलिंग भी हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक व्यायाम है। यह ’फील-गुड’ हार्मोन को रिलीज करता है। यह हार्मोन आपके दिमाग को आराम देने और आपको खुशी महसूस कराने में मदद करता है।

Image credits: pexels
Hindi

मार्शल आर्ट सीखें

अगर आपके पास वक्त है और सीखने की ललक तो आप मार्शल आर्ट सीख सकते हैं। यह भी आपके स्ट्रेस बस्टर का काम करता है। बॉक्सिंग, किकबॉक्सिंग इसके तहत आता है।

Image credits: pexels
Hindi

योग करें

योग से ना सिर्फ शारीरिक फायदा पहुंचता है। बल्कि मन को शांत करता है, डिप्रेशन को दूर करता है। योग को अपने लाइफस्टाइल का हिस्सा बना लेना चाहिए।

Image credits: pexels
Hindi

खूब दौड़े

दौड़ना भी मेंटल हेल्थ पर काफी अच्छा असर डालती है। ट्रेडमिल पर दौड़ने से भी फायदा मिलता है। एक्सरसाइज करने से याद करने और सीखने की प्रक्रिया तेज होती है।

Image credits: pexels

Digestion को दुरुस्त करते हैं ये 8 Yoga Aasan

मोटापा, लकवा समेत कई बीमारियां हो जाएगी छूमंतर, हर रोज बजाएं इतनी ताली

Yoga Tips: Immunity Power बढ़ाते हैं ये 10 योगासन

Joint Pain से मुक्ति दिलाते हैं ये 6 योगासन