Hindi

बेजान शरीर में भर देंगे विटामिन-B12, डाइट में शामिल करें ये 12 Foods

Hindi

विटामिन बी 12 में दिखते हैं ये लक्षण

शरीर में विटामिन बी 12 एक जरूरी तत्व है। यह रेड ब्लड सेल्स बनाने और नर्वस सिस्टम को चलाने का काम करता है। इसकी कमी से थकान, कमजोरी, खून की कमी,और कब्ज की समस्या नजर आती है।

Image credits: pexels
Hindi

शाकाहारी के लिए विटामिन बी 12 के ये हैं ऑप्शन

Image credits: freepik
Hindi

मशरूम

शिटेक मशरूम में विटामिन बी12 की मात्रा अधिक पाई जाती है।विटामिन बी 12 की कमी को दूर करने के लिए हर रोज 50 ग्राम शिटेक मशरूम का सेवन करना चाहिए।

Image credits: pexels
Hindi

चुकंदर

चुकंदर में विटामिन बी12 की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। इस लाल रंग की सब्जी को सलाद के रूप में या फिर जूस बनाकर ले सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बटरनट स्क्वाश

बटरनट स्क्वाश में भी विटामिन बी12 पाया जाता है। इसमे मिनरल्स और फाइबर भी होता है। इसे सब्जी और कच्चा उबालकर भी खा सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

सेब और केला

सेब और केला में भी अन्य पोषक तत्व के अलावा विटामिन बी12 पाया जाता है। इसके खाने से भी इस कमी को पूरी की जा सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

ब्लू बैरीज और संतरा

संतरे में नैचुरली विटामिन बी 12 की मात्रा अधिक होती है। ब्लू बैरीज में भी अन्य पोषक तत्व के अलावा विटामिन की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। जूस बनाकर या फिर ऐसे ही खा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सोया प्रोडक्ट

सोयाबीन में विटामिन बी 12 की प्रचुर मात्रा पाया जाता है।सोया मिल्क, टोफू, सोयाबीन ऑयल के जरिए आप विटामिन बी 12 की कमी को पूरी कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

दही

दही डायजेस्टिव सिस्टम को बेहतर बनाता है। एनियमिया रोग दूर रहती है। इसके खाने से विटामिन बी 12 की कमी भी पूरी होती है। इसमें प्रचुर मात्रा में यह पाया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

दूध

दूध में भी विटामिन बी 12 की प्रचुरता अधिक होती है। कुछ ना खाओं बस एक गिलास दूध पी लो, सारे पोषक तत्व मिल जाते हैं ऐसा कहा जाता है। हर रोज एक गिलास दूध जरूर पीना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

पनीर

अगर आप विटामिन बी 12 की कमी से जूझ रहे हैं तो फिर पनीर को अपने डेली डाइट में शामिल करें। अन्य पोषक तत्वों के अलावा पनीर में vitamin b 12 प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

नॉनवेज ऑप्शन

Image credits: freepik
Hindi

मछली

मछली विटामिन बी 12 रिच फूड माना जाता है। इसके अलावा इसमें पोषक तत्वों का खजाना छुपा होता है। नॉनवेज खाने वालों के लिए यह बेस्ट ऑप्न है।

Image credits: freepik
Hindi

चिकन-अंडा

चिकन और अंडा में भी विटामिन बी 12 पाया जाता है। अगर आप इसकी कमी से जूझ रहे हैं और वेट लॉस की भी चाहत है तो फिर इसे अपना ऑप्शन बना सकते हैं।

Image credits: freepik

यहां कुत्ते करते हैं मरीजों का इलाज, जानें DOG Therapy के बारे में

क्या है बैक्टीरियल इंफेक्शन, जिसने पॉप सिंगर मैडोना को पहुंचाया ICU

गर्मी में Cherry के 8 फायदे जान तुरंत डाइट में करेंगे शामिल

Monsoon में घी खाने के 6 फायदे जान दंग रह जाएंगे आप