Hindi

डेंगू के लक्षण नजर आए तो तुरंत खाना शुरू कर दें 7 चीजें

Hindi

डेंगू फीवर में प्लेटलेट काउंट हो जाता है कम

डेंगू फीवर में सभी मरीजों का प्लेटलेट काउंट कम हो जाता है। इसी वजह से मरीज कमजोर हो जाता है। कभी-कभी प्लेटलेट काउंट 20 हजार से कम हो जाता है जिसकी वजह से मामला बिगड़ जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

डेंगू मच्छर के काटने के कारण होता है

डेंगू चार वायरस के कारण होता है। मादा एडीज़ मच्छर के जरिए यह शरीर के अंदर फैलता है। डेंगू के लक्षण आम तौर पर 2-7 दिनों तक रहते हैं। चलिए बताते हैं डेंगू का घरेलू उपाय।

Image credits: freepik
Hindi

पपीते के पत्ते का रस

पपीते के पत्ते का रस डेंगू बुखार में सबसे ज्यादा कारगर होता है। प्लेटलेट्स को बढ़ाने के साथ इम्यूनिटी को ठीक करे का यह काम करता है।

Image credits: freepik
Hindi

गिलोय का जूस

गिलोय का जूस (Giloy Juice) डेंगू में काफी फायदेमंद साबित होता है। गिलोय के रस को एक कप पानी में डालकर सुबह और शाम पिएं।

Image credits: pexels
Hindi

मेथी का पानी

मेथी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। यह डेंगू को रिकवर करने में काफी सक्षम होता है। रात में मेथी का दाना भिगोकर रख दें और सुबह में इसका पानी पी लें।

Image credits: Getty
Hindi

अमरूद का जूस

अमरूद का जूस भी डेंगू में काफी फायदेमंद साबित होता है। प्लेटलेट्स काउंट को बढ़ाने का काम करता है। सुबह या दोपहर को जूस का सेवन कर सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

नीम के पत्ते

नीम के पत्ते औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं। नीम का रस वायरस पर प्रहार करत है। डेंगू के रोगियों के लिए यह काफी फायदेमंद होता है।

Image credits: pexels
Hindi

नारियल पानी

डेंगू के मरीज को हर दिन नारियल पानी का सेवन करना चाहिए। यह पानी, आवश्यक खनिजों और इलेक्ट्रोलाइट्स का नेचुरल गुण है। यह डिहाइड्रेशन को दूर करता है और प्लेटलेट्स काउंट को बढ़ाता है।

Image credits: pexels
Hindi

हर्बल टी

हर्बल डी पोषक तत्वों से भरपूर होती है। इलायची, अदरक और दालचीनी मिक्स कर के हर्बल टी बनाएं। यह डेंगू के बुखार को ठीक करने का काम करता है।

Image credits: pexels

किस दाल में होता है सबसे ज्यादा प्रोटीन, जानें

इन 5 योग से दूर होगा डायबिटीज, कंट्रोल में रहेगा शुगर लेबल

नारियल पानी के 6 नुकसान, सुनते ही कर लेंगे तौबा!

Chat GPT ने बताए डेंगू के मरीज के लिए सबसे हेल्दी 10 फूड