Health

बेली फैट घटाने के लिए खाएं 6 फूड्स, 1 महीनें में हैरान कर देगा रिजल्ट

Image credits: Getty

लीन प्रोटीन बेली फैट घटाने में मददगार

लीन प्रोटीन बेली फैट समेत शरीर में जमी चर्बी को हटाने का काम करता है। डाइट में इसे शामिल करने से तुरंत वेट लॉस होने लगता है।

Image credits: freepik

क्या होता है लीन प्रोटीन

लीन प्रोटीन रेगुलर प्रोटीन से अलग होता है अलग होता है। यह एक्स्ट्रा फैट के सेवन के बिना वजन घटाने और मांसपेशियों के रखरखाव को बढ़ावा देने में मदद करता है।

Image credits: pexels

लीन प्रोटीन का सोर्स क्या है

लीन प्रोटीन वैसे फूड्स में पाए जाते हैं जिसमें फैट खासतौर पर सैचुरेटेड फैट और कैलोरी का लेवल सबसे कम पाया जाता है। आइए जानते हैं उन फूड्स के बारे में।

Image credits: Getty

टोफू (Tofu)

प्लांट बेस्ट टोफू में लीन प्रोटीन के साथ-साथ भरपूर मात्रा में अमीनो एसीड पाया जाता है। जो वजन को कम करने के लिए जाना जाता है।

Image credits: pexels

दाल (lentil)

ड्राई बीन्स,फलियां और मसूर की दाल में लीन प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसमें फैट नहीं होता है।  अगर आप इसका रेगुलर सेवन करती हैं तो बेली फैट कम बहुत जल्द कमो हो जाएगा।

Image credits: freepik

लो फैट कॉटेज चीज

कीटो डाइट में अक्सर लोग लो फैट कॉटेज चीज खाते हैं। इसमें लीन प्रोटीन अच्छी मात्रा में पाया जाता है। इसके साथ ही यह लंबे वक्त तक आपके पेट को भरा महसूस कराता है।

Image credits: pexels

पीनट बटर (Peanut butter)

कैलोरी और फैट इसमें ना के बराबर होता है। हाइ प्रोटीन से भरपूर पीनट बटर को हर रोज लेने से वजन तेजी से कम होता है।

Image credits: pexels

लो फैट मिल्क

वेट लॉस करना है तो डाइट में लो फैट मिल्क लेना शुरू कर दें। यह फैट और कैलोरी को कम करने में मददगार होता है। प्रोटीन से भरपूर लो फैट मिल्क हर दिन एक गिलास जरूर लें।

Image credits: Getty

अंडे का उजला हिस्सा

अंडे का पीला भाग हटाकर उजला हिस्सा खाने से भी वजन कम होता है। इसमें लीन प्रोटीन बहुत ज्यादा मात्रा में मिलता है।

Image credits: Getty