Health

Eye Infection में राहत देंगी 5 Home Remedies, पड़ोसी को भी बताएं

Image credits: pexels

आई इंफेक्शन के घरेलू उपाय

मौसम बदलने पर सबसे ज्यादा आंखों में इंफेक्शन की समस्या देखने को मिलती है। ऐसे में आप Eye Infection में राहत के लिए 5 Home Remedies आजमा सकते हैं।

Image credits: pexels

दूध व शहद

बराबर मात्रा में गर्म दूध और शहद का मश्रिण बनाएं। इससे आंखों को धोयें। मश्रिण से संक्रमण से तत्काल राहत मिलेगी।

Image credits: pexels

बर्फ से सिंकाई

आई इंफेक्शन होने पर बर्फ के टुकड़े से संक्रमित आंखों की नियमित सिंकाई करें। इससे दर्द से तत्काल राहत मिलेगा।

Image credits: pexels

सेब का सिरका

एक कप सेब का सिरका और एक कप पानी लेकर मश्रिण तैयार करें। इस मश्रिण से आंखों को धोयें। इससे लाभ मिलेगा।

Image credits: pexels

गर्म पानी की सिंकाई

मौसम बदलने पर संक्रमण, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैसला है। ऐसे में दिन में तीन-चार बार हल्के गर्म पानी से सिंकाई करें।

Image credits: pexels

तेल से सिंकाई

गुलाब, लेवेण्डर व कैमो माइल तेल से सिंकाई लाभदायक होता है। दिन में तीन बार 8-10 मिनट तक सिंकाई से काफी राहत मिलती है।

Image credits: pexels