Hindi

Eye Infection में राहत देंगी 5 Home Remedies, पड़ोसी को भी बताएं

Hindi

आई इंफेक्शन के घरेलू उपाय

मौसम बदलने पर सबसे ज्यादा आंखों में इंफेक्शन की समस्या देखने को मिलती है। ऐसे में आप Eye Infection में राहत के लिए 5 Home Remedies आजमा सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

दूध व शहद

बराबर मात्रा में गर्म दूध और शहद का मश्रिण बनाएं। इससे आंखों को धोयें। मश्रिण से संक्रमण से तत्काल राहत मिलेगी।

Image credits: pexels
Hindi

बर्फ से सिंकाई

आई इंफेक्शन होने पर बर्फ के टुकड़े से संक्रमित आंखों की नियमित सिंकाई करें। इससे दर्द से तत्काल राहत मिलेगा।

Image credits: pexels
Hindi

सेब का सिरका

एक कप सेब का सिरका और एक कप पानी लेकर मश्रिण तैयार करें। इस मश्रिण से आंखों को धोयें। इससे लाभ मिलेगा।

Image credits: pexels
Hindi

गर्म पानी की सिंकाई

मौसम बदलने पर संक्रमण, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैसला है। ऐसे में दिन में तीन-चार बार हल्के गर्म पानी से सिंकाई करें।

Image credits: pexels
Hindi

तेल से सिंकाई

गुलाब, लेवेण्डर व कैमो माइल तेल से सिंकाई लाभदायक होता है। दिन में तीन बार 8-10 मिनट तक सिंकाई से काफी राहत मिलती है।

Image credits: pexels

मां बनने के बाद दीपिका कक्कड़ को वेट की चिंता! ऐसे घटा रही हैं वजन

मानसून में फैल रहा है हर तरफ मलेरिया, 5 आयुर्वेद नुस्खों से करें बचाव

खाने के साथ नहीं खानी चाहिए कच्ची सलाद, वजह जान करने लगेंगे परहेज

क्या कॉफी Weight loss में करती है मदद? सच जानें फिर पीने का लें फैसला