मौसम बदलने पर सबसे ज्यादा आंखों में इंफेक्शन की समस्या देखने को मिलती है। ऐसे में आप Eye Infection में राहत के लिए 5 Home Remedies आजमा सकते हैं।
बराबर मात्रा में गर्म दूध और शहद का मश्रिण बनाएं। इससे आंखों को धोयें। मश्रिण से संक्रमण से तत्काल राहत मिलेगी।
आई इंफेक्शन होने पर बर्फ के टुकड़े से संक्रमित आंखों की नियमित सिंकाई करें। इससे दर्द से तत्काल राहत मिलेगा।
एक कप सेब का सिरका और एक कप पानी लेकर मश्रिण तैयार करें। इस मश्रिण से आंखों को धोयें। इससे लाभ मिलेगा।
मौसम बदलने पर संक्रमण, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैसला है। ऐसे में दिन में तीन-चार बार हल्के गर्म पानी से सिंकाई करें।
गुलाब, लेवेण्डर व कैमो माइल तेल से सिंकाई लाभदायक होता है। दिन में तीन बार 8-10 मिनट तक सिंकाई से काफी राहत मिलती है।