Hindi

शरीर को लचीला और फिट बनाता है योग

रोज योग करने से शरीर लचीला और फिट बनता है। इससे तमाम तरह की इंजरी से भी निजात मिलती है।

Hindi

कॉन्संट्रेशन बढ़ाता है योग

मस्तिष्क को शांत रखने के साथ कॉन्संट्रेशन भी बढ़ाता है योग। रोज नियमित योग करने से कार्यों को लेकर मानसिक स्पष्टता में बढ़ोतरी होती है।

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रेस दूर करने में योग लाभदायक

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी की लाइफ में स्ट्रेस होता है। रोजना योग करने से दिमाग शातं होता और मेडिटेशन करने से मानसिक तनाव से मुक्ति मिल जाती है। 

Image credits: social media
Hindi

अच्छी नींद के लिए भी योग जरूरी

योग हर मर्ज का इलाज है। अच्छी नींद के लिए भी रोजाना योग जरूरी है। बॉडी को रिलैक्स करने के लिए भी योग बेहतरीन उपाय है।

Image credits: social media
Hindi

मसल्स मजबूत करने के लिए योग बेस्ट

योग बॉडी को लचीला बनाने के साथ स्वस्थ रखता है। योग के डिफरेंट पोजेज से अपकी मसल्स को भी आराम रहता है।

Image credits: social media
Hindi

रोगों से भी निजात दिलाता है

योग से स्पॉन्टलाइटिस और अन्य प्रकार के मसल्स संबंधी रोगों से निजात मिल जाती है। इसलिए हर उम्र के लोगों के लिए योग जरूरी है।

Image credits: social media
Hindi

तन और मन की एनर्जी के लिए योग जरूरी

योग स्वस्थ तन और मन को एकाग्र रखने के लिए जरूरी होता है। रोजाना योग करने स शरीर में एनर्जी बढ़ती है जिससे दिमाग भी तेज होता है। 

Image credits: social media

हर दिन काजू खाने से शरीर पर दिखेगा ये 5 असर, एक तो है ब्रेन से जुड़ा

Dengue से Chikungunya तक, ये हैं मानसून सीजन में होने वाली 10 बीमारी

बेली फैट घटाने के लिए खाएं 6 फूड्स, 1 महीनें में हैरान कर देगा रिजल्ट

Eye Infection में राहत देंगी 5 Home Remedies, पड़ोसी को भी बताएं