Hindi

हर दिन काजू खाने से शरीर पर दिखेगा ये 5 असर, एक तो है ब्रेन से जुड़ा

Hindi

काजू में सेहत का खजाना

काजू (Cashew ) में प्रोटीन, विटामिन, मिनरल और फाइबर पाया जाता है। इसके अलावा विटामिन बी, विटामिन ए और विटामिन ए की अच्छी मात्रा होती है।

Image credits: Getty
Hindi

हार्ट का रखता है ख्याल

हर रोज काजू खाने से हार्ट को काफी फायदा मिलता है। इसमें नेचुरल ओलेक एसिड और सिस्टिन जैसे मोनोअनसेचुरेट्स व एल्यूट्रेसिनोस नामक अन्य तत्व पाया जाता है। जो दिल को हेल्दी बनाता है।

Image credits: Getty
Hindi

ब्रेन को रखता है हेल्दी

काजू में प्रोटीन, मिनरल और विटामिन बी6 और बी12 के साथ बहुत सारे अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो ब्रेन हेल्थ को सही रखते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

वेट लॉस में मददगार

काजू में मोनोअनसेचुरेट्स और फाइबर पाया जाता है। इसे खाने से भूख कम लगती है। यह वजन को कंट्रोल करने में मदद करता है।

Image credits: Getty
Hindi

स्किन और हेयर का रखता है ख्याल

हर रोज काजू खाने से बाल और स्किन हमेशा खूबसूरत बनरे रहते हैं। इसमें विटामिन ई और के पाया जाता है जो स्किन और बालों के लिए जरूरी होता है।

Image credits: Getty
Hindi

काजू खाने से पहले जान लें ये बातें

Image credits: Getty
Hindi

काजू से हो सकती है एलर्जी

कुछ लोगों को काजू खाने से एलर्जी भी हो सकती है। इसलिए काजू खाने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर बात कर लें।

Image credits: Getty
Hindi

ज्यादा काजू खाने से बचे

काजू में अधिक मात्रा में कैलोरी और फैट भी पाया जाता है। अगर आप ज्यादा मात्रा में इसका सेवन करते हैं तो वजन कंट्रोल करने में मुश्किल में दिक्कत होगी।

Image credits: pexels

Dengue से Chikungunya तक, ये हैं मानसून सीजन में होने वाली 10 बीमारी

बेली फैट घटाने के लिए खाएं 6 फूड्स, 1 महीनें में हैरान कर देगा रिजल्ट

Eye Infection में राहत देंगी 5 Home Remedies, पड़ोसी को भी बताएं

मां बनने के बाद दीपिका कक्कड़ को वेट की चिंता! ऐसे घटा रही हैं वजन