एलन मस्क हैं जिसके दीवाने..जानें डाइट कोक पीने के सेहत पर 7 नुकसान
Health Aug 03 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Our own
Hindi
युवाओं में लो कैलोरी ड्रिंक का ट्रेंड
अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क समेत लाखों लोग हैं जो लो कैलोरी ड्रिंक के नाम पर डाइट कोक पीना पसंद करते हैं। उनका मानना है कि यह हेल्दी ऑप्शन है। लेकिन ये भी सेहत के लिए खतरनाक है।
Image credits: Getty
Hindi
डाइट कोक में आर्टिफीशियल स्वीटनर्स का प्रयोग
डाइट कोक में आर्टिफिशयल स्वीटनर्स का प्रयोग किया जाता है। जो कैंसर के जोखिम को बढ़ाता है। इसके अलावा डायबिटीज का भी शिकार बना सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
मोटापे की बन सकता है वजह
डाइट कोक को यह कहकर बेचा जा रहा है कि यह हेल्दी ऑप्शन होता है। लेकिन यह भूख की लालसा को बढ़ा देता है। जिससे लोग अधिक कैलोरी का सेवन करने लगते हैं और मोटापा के शिकार हो जाते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
मेटाबोलिक प्रभाव
डाइट कोक इंसुलिन संवेदनशीलता और ब्लड शुगर के लेबल को प्रभावित कर सकती है। कुछ शोध में सामने आया है कि यह मेटाबॉलिज्म पर असर डालता है।
Image credits: Getty
Hindi
पाचन संबंधी परेशानी
कुछ व्यक्तियों को डाइट सोडा का सेवन करने के बाद सूजन, गैस या दस्त सहित पाचन संबंधी परेशानी का अनुभव हो सकता है। यह पेय पदार्थ में कार्बोनेशन या अन्य घटकों के कारण हो सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
हड्डियों को करता है कमजोर
डाइट कोक में मौजद फॉस्फोरिक एसिड
Image credits: Getty
Hindi
माइग्रेन ट्रिगर
डाइट कोक में आर्टिफिशियल मिठास के लिए एस्पार्टेम का इस्तेमाल करता है। यह कुछ लोगों में माइग्रेन या सिरदर्द को ट्रिगर करने के लिए रिपोर्ट किया गया है।
Image credits: Getty
Hindi
कैफीन संवेदनशीलता
डाइट कोक में कैफीन होता है, जो कुछ व्यक्तियों में घबराहट, हार्ट बिट में और सोने में कठिनाई जैसे असर पैदा कर सकता है।
Image credits: pexels
Hindi
स्वाद को करता है प्रभावित
रेगुलर आर्टिफिशियल मिठास के सेवन से नेचुरल फलों का स्वाद कम आकर्षक लगने लगता है। इसलिए रेगुलर डाइट कोक से दूरी बना लें।