Hindi

बूब जॉब से गई एक मां की जान, AI ने बताया कॉस्मेटिक सर्जरी के 8 नुकसान

Hindi

ब्रेस्ट को सुडौल बनाने की चाह ने ली जान

अमेरिका के ब्राउन्सविले शहर में रहने वाली 31 साल की तीन बच्चों की मां ने ये सोचकर बूब जॉब कराया था कि उसकी खूबसूरती वापस आ जाएगी। लेकिन ये नहीं पता था कि इसकी वजह से जान चली जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

कॉस्टेमेटिक सर्जरी के बाद इंफेक्शन

कॉस्टेमेटिक सर्जरी की वजह से क्रिस्टल विलेगास को फंगल मैनिंजाइटिस एक दुर्लभ संक्रमण हो गया। जिसकी वजह से दिमाग और रीढ़ की हड्डी के आसपास सूजन हो गया। 4 महीने के बाद उनकी मौत हो गई।

Image credits: social media
Hindi

Cosmetic surgery के नुकसान

वैसे तो महिलाएं कॉस्टमेटिक सर्जरी कराके अपनी खूबसूरती में इजाफा कराती हैं। लेकिन इसके कई सारे नुकसान भी होते हैं। तो चलिए बताते हैं इसके 10 साइड इफेक्ट।

Image credits: Getty
Hindi

आए दिन दर्द से गुजरना पड़ता है

कॉस्मेटिक सर्जरी कराने के बाद हो सकता है आए दिन आपको दर्द और अनकंफर्टेबल महसूस हो। सर्जरी के बाद सूजन की भी शिकायत हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

संक्रमण

सर्जरी के बाद संक्रमण हो सकता है, हालांकि इसके चासेंज कम होते हैं। ऑपरेशन के बाद उचित देखभाल और स्वच्छता संक्रमण के जोखिम को कम करने में मदद कर सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

हेमेटोमा और सेरोमा

ये त्वचा के नीचे ब्लड या लिक्विड का कलेक्शन है जो सर्जरी के बाद हो सकता है। इसे निकालने की जरूरत पड़ सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

कॉस्मेटिक सर्जरी का रिजल्ट गलत हो जाना

कई बार कॉस्मेटिक सर्जरी का रिजल्ट वैसा नहीं आता है जैसा की आप उम्मीद करते हैं। ये आपकी खूबसूरती को खराब भी कर सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

भावनात्मक प्रभाव

कुछ व्यक्तियों को कॉस्मेटिक सर्जरी के बाद भावनात्मक या मनोवैज्ञानिक प्रभाव का अनुभव हो सकता है। जिसमें परिणामों से असंतोष, पछतावा, या शरीर में कुरूपता विकार शामिल है।

Image credits: Getty
Hindi

नर्व डैमेज हो सकता है

कुछ कॉस्मेटिक प्रक्रियाओं में नर्व डैमेज का खतरा होता है। जिसकी वजह से जहां सर्जरी हुआ है वहां पर सुन्नता , झुनझुनी या संवेदना का नुकसान हो सकता है।

Image credits: social media
Hindi

इम्प्लांट कंप्लीकेशन

कॉस्टमेटिक सर्जरी के दौरान इम्प्लांट कंप्लीकेशन सामने आ सकता है। जैसे इम्प्लांट का टूटना , किसी और जगह इम्प्लांट हो जाना या फिर इससे भी बुरा कुछ हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

भावनात्मक प्रभाव

कुछ व्यक्तियों को कॉस्मेटिक सर्जरी के बाद भावनात्मक या मनोवैज्ञानिक प्रभाव का अनुभव हो सकता है। जिसमें परिणामों से असंतोष, पछतावा, या शरीर में कुरूपता विकार शामिल है।

Image credits: Getty

बीयर पीते वक्त 7 Foods को रखें दूर, वरना सेहत की बज जाएगी बैंड

एलन मस्क हैं जिसके दीवाने..जानें डाइट कोक पीने के सेहत पर 7 नुकसान

10 Foods जो आपके Heart को बनाता है सुपर स्ट्रॉग

ब्रेस्ट मिल्क को इन 4 तरीकों से और बनाएं पौष्टिक, पावरफुल होगा बच्चा!