अमेरिका के ब्राउन्सविले शहर में रहने वाली 31 साल की तीन बच्चों की मां ने ये सोचकर बूब जॉब कराया था कि उसकी खूबसूरती वापस आ जाएगी। लेकिन ये नहीं पता था कि इसकी वजह से जान चली जाएगी।
कॉस्टेमेटिक सर्जरी की वजह से क्रिस्टल विलेगास को फंगल मैनिंजाइटिस एक दुर्लभ संक्रमण हो गया। जिसकी वजह से दिमाग और रीढ़ की हड्डी के आसपास सूजन हो गया। 4 महीने के बाद उनकी मौत हो गई।
वैसे तो महिलाएं कॉस्टमेटिक सर्जरी कराके अपनी खूबसूरती में इजाफा कराती हैं। लेकिन इसके कई सारे नुकसान भी होते हैं। तो चलिए बताते हैं इसके 10 साइड इफेक्ट।
कॉस्मेटिक सर्जरी कराने के बाद हो सकता है आए दिन आपको दर्द और अनकंफर्टेबल महसूस हो। सर्जरी के बाद सूजन की भी शिकायत हो सकती है।
सर्जरी के बाद संक्रमण हो सकता है, हालांकि इसके चासेंज कम होते हैं। ऑपरेशन के बाद उचित देखभाल और स्वच्छता संक्रमण के जोखिम को कम करने में मदद कर सकती है।
ये त्वचा के नीचे ब्लड या लिक्विड का कलेक्शन है जो सर्जरी के बाद हो सकता है। इसे निकालने की जरूरत पड़ सकती है।
कई बार कॉस्मेटिक सर्जरी का रिजल्ट वैसा नहीं आता है जैसा की आप उम्मीद करते हैं। ये आपकी खूबसूरती को खराब भी कर सकती है।
कुछ व्यक्तियों को कॉस्मेटिक सर्जरी के बाद भावनात्मक या मनोवैज्ञानिक प्रभाव का अनुभव हो सकता है। जिसमें परिणामों से असंतोष, पछतावा, या शरीर में कुरूपता विकार शामिल है।
कुछ कॉस्मेटिक प्रक्रियाओं में नर्व डैमेज का खतरा होता है। जिसकी वजह से जहां सर्जरी हुआ है वहां पर सुन्नता , झुनझुनी या संवेदना का नुकसान हो सकता है।
कॉस्टमेटिक सर्जरी के दौरान इम्प्लांट कंप्लीकेशन सामने आ सकता है। जैसे इम्प्लांट का टूटना , किसी और जगह इम्प्लांट हो जाना या फिर इससे भी बुरा कुछ हो सकता है।
कुछ व्यक्तियों को कॉस्मेटिक सर्जरी के बाद भावनात्मक या मनोवैज्ञानिक प्रभाव का अनुभव हो सकता है। जिसमें परिणामों से असंतोष, पछतावा, या शरीर में कुरूपता विकार शामिल है।