Hindi

बीयर पीने से क्या पेट निकल आता है बाहर, जानें क्या है सच?

Hindi

बीयर दुनिया भर में फेमस

बीयर के दीवाने पूरी दुनिया में मौजूद हैं। चाय-कॉफी के बाद जो सबसे ज्यादा लोग पीते हैं वो बीयर है। इसके कई वैराइटी मार्केट में मौजूद हैं।

Image credits: freepik
Hindi

भारत में भी बीयर के दीवाने

भारत में बीयर की पर-कैपिटा खपत 2 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति साल है। हर साल इसकी खपत में इजाफा होता है। साल 2018 में प्रति व्यक्ति लगभग 220 मिलीलीटर बीयर की खपत हुई।

Image credits: pexels
Hindi

बीयर को लेकर मिथ

भले ही लोग बीयर के शौकीन हैं, लेकिन इसे लेकर कई तरह की मिथ भी है, जिस पर लोग यकीन करने लगते हैं। मसलन इसे पीने से पेट निकल आता है।

Image credits: pexels
Hindi

बीयर में ज्यादा कैलोरी

बीयर के बारे में लोग बोलते हैं कि इसमें ज्यादा कैलोरी होती है, जिसकी वजह से इसे पीने वालों के पेट निकल आते हैं। जिसे 'बीयर बेली' कहा जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

गलत है बीयर से जुड़ी ये धारणा

बीयर को लेकर यह धारणा बिल्कुल गलत है। बीयर पीने के बाद लोगों की भूख बढ़ जाती है और वो जमकर खाना खाते हैं जिसकी वजह से वजन बढ़ता है। खराब डाइट की वजह से पेट बाहर निकल आता है।

Image credits: Getty
Hindi

अल्कोहल पीने के बाद पेट का काम

हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि अल्कोहल पीने के बाद पेट फैट को पचाने की बजाय शराब को पचाने में लगा जाता है। जिसकी वजह से भी वजन बढ़ता है।

Image credits: Getty
Hindi

कम होती है बीयर में कैलोरी

किसी भी पेय पदार्थ मसलन ऑरेंज जूस, कोल्ड ड्रिंक,रेड वाइन, दूध की तुलना में बीयर में कैलोरी कम होती है।बीयर में 150-200 कैलोरी हो सकती है। ये ब्रांड पर निर्भर करता है।

Image credits: pexels
Hindi

लाइफस्टाइल में सुधार जरूरी

संतुलित डाइट और वर्कआउट करने के बाद अगर आप बीयर पीते हैं तो ना वजन बढ़ता है और ना ही बीयर बेली सामने आता है।

Image Credits: pexels