Hindi

पानी ज्यादा पीने से आ सकता है हार्ट अटैक, जानें ओवरहाइड्रेशन के नुकसान

Hindi

किडनी पर बुरा असर

ओवरहाइड्रेशन का बुरा असर किडनी पर पड़ता है। बहुत अधिक पानी का असर किडनी में उपस्थित आर्जिनिन वेसोप्रेसिन के स्तर पर पड़ता है। इसके कम होने से किडनी को क्षति पहुंच सकती है। 

Image credits: pexels
Hindi

हार्ट अटैक का खतरा

ज्यादा पानी पीने के कारण ब्लड में वॉटर लेवल बढ़ सकता है। इससे हार्ट पर प्रतिकूल असर पड़ता है, जिससे अटैक की आशंका बढ़ सकती है।

Image credits: pexels
Hindi

बॉडी में आ जाती है सूजन

बहुत ज्यादा पानी पीने से आपकी बॉडी में स्वेलिंग आ सकती है, इसे ओवरहाइड्रेशन कहते हैं। इस स्थिति में कोशिकाओं में पानी जमा होने लगता है और बॉडी पर सूजन नजर आने लगती है।

Image credits: pexels
Hindi

वोमेटिंग और पेट फूलना

बहुत ज्यादा पानी पीने से पेट फूलने की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इससे साथ वोमेटिंग, सिर दर्द जैसी शिकायत हो सकती है।

Image credits: pexels
Hindi

सोडियम लेवल कम

ज्यादा पानी पीने की वजह से बॉडी में सोडियम का लेवल कम हो सकता है। इसे हाइपोनेट्रेमिया कहा जाता है। दिल और किडनी से जुड़ी परेशानी वाले लोगों को हाइपोनेट्रेमिया का खतरा होता है।

Image credits: pexels
Hindi

दस्त और कमजोरी

ओवरहाइड्रेशन की वजह से दस्त और काफी लंबे समय तक पसीना आता है। यह अक्सर सीधे डाइजेशन सिस्टम को प्रभावित करता है। जिससे दस्त जैसी पेरशानियां पैदा होती हैं।

Image credits: pexels

मां बनने में हो रही है दिक्कत, कहीं इस विटामिन की तो नहीं है कमी

बीयर पीने से क्या पेट निकल आता है बाहर, जानें क्या है सच?

बूब जॉब से गई एक मां की जान, AI ने बताया कॉस्मेटिक सर्जरी के 8 नुकसान

बीयर पीते वक्त 7 Foods को रखें दूर, वरना सेहत की बज जाएगी बैंड