Hindi

कितना भी खाएं जंक फूड, नहीं मोटा होने देगी ये दवा !

Hindi

वेट लॉस वाली गोली

चर्बी को कम करने वाली गोली पर वैज्ञानिक काम कर रहे हैं और इसमें बड़ी सफलता मिली है। इस गोली के आने से फिर किसी भी चीज से परहेज करने की जरूरत नहीं होगी।

Image credits: Getty
Hindi

गोली पर कहां हो रही रिसर्च

टेक्सास यूनिवर्सिटी में बोफिन्स दवा जिसे सीपीएससी कहा जाता है उस पर टेस्ट हो रहा है। चूहों पर यह शोध किया जा रहा है जो उनके वजन को बढ़ने से बचाती दिख रही है।

Image credits: pexels
Hindi

बिना डाइट में बदलाव के मोटापा होगा कम

वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर ये दवा पूरी तरह से सफल होती है तो बिना किसी डाइट में बदलाव किए इंसान मोटे से पतला हो सकता है। मतलब जंक फूड खाकर भी आप पतले रह सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कैसे गोली करेगी काम

सीपीएससी गोली शरीर के चयापचयको बढ़ाती है जिससे शुगर और फैट को अधिक कुशलता से तोड़ने में मदद मिलती है। यह माइटोकॉन्ड्रिया के के जरिए मैग्नीशियम के प्रवाह को रोकता है।

Image credits: Getty
Hindi

मैग्नीशियम कैसे बढ़ाता है मोटापा

शोधकर्ताओं ने पाया कि मैग्नीशियम की अधिकता माइटोकॉन्ड्रिया की ऊर्जा पैदा करने की क्षमता को धीमा कर देती है। जिससे शरीर में फैट बनता है। लेकिन इसके रोकने से फैट ज्यादा बर्न होगा।

Image credits: Getty
Hindi

चूहों पर रिसर्च हुआ सफल

वैज्ञानिकों ने चूहों पर जब इस दवा का प्रयोग किया तो देखा गया है कि वो जंक फूड खाकर भी पतले बने हुए हैं। उन्हें उम्मीद है कि यह दवा मनुष्यों पर भी समान रिजल्ट देगा।

Image credits: Getty
Hindi

कई तरह की बीमारी होगी दूर!

शोध का नेतृत्व करने वाले डॉ मदेश मुनीस्वामी ने कहा कि जब हम चूहों को थोड़े समय के लिए यह दवा देते हैं, तो उनका वजन कम होने लगता है। यह दवा कई तरह की बीमारियों का जोखिम कम करेगा।

Image credits: Getty
Hindi

मनुष्य पर किया जाएगा परीक्षण!

उनकी टीम ने दवा के लिए पेटेंट आवेदन दायर किया है और अगले कुछ वर्षों में मानव परीक्षण करने का इरादा रखती है। उनकी टीम को उम्मीद है कि यह दवा इंसानों पर भी काम करेगा।

Image credits: pexels
Hindi

रिसर्च वर्क रहेगा जारी

वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी जंक फूड के साथ इस दवा का टेस्ट किया गया है। हेल्दी फूड के साथ भी इस दवा को जोड़कर देखा जाएगा। इस पर अभी रिसर्च वर्क चलेगा।

Image Credits: pexels