सिर्फ गैस बनने से नहीं होता चेस्ट पेन, Heart के लिए ये खतरे की घंटी!
Health Apr 05 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
सीने में दर्द के कारण
बेचैनी और सीने में बेचैनी को अक्सर एसिड रिफ्लक्स या गैस्ट्रोएंटेराइटिस के रूप में जाना जाता है। हालांकि, सीने में तकलीफ दिल के दौरे जैसी जानलेवा बीमारियों का भी अहम कारण है।
Image credits: Getty
Hindi
एनजाइना पेक्टोरिस
संकुचित कोरोनरी धमनियों के कारण हृदय में रक्त का प्रवाह कम होने के कारण सीने में दर्द होता है।
Image credits: our own
Hindi
दिल का दौरा
कोरोनरी धमनियों में ब्लॉक और प्लाक के फटने के कारण सीने में दर्द होता है। जिससे लंबे समय तक और तीव्र सीने में दर्द होता है।
Image credits: Getty
Hindi
वेरिएंट एनजाइना
आमतौर पर कोरोनरी धमनियों में अस्थायी ऐंठन होती है, जिससे एनजाइना जैसा दर्द होता है।
Image credits: pexels
Hindi
पेरीकार्डिटिस
हार्ट की झिल्ली में सूजन से सीने में दर्द गहरी सांस लेने, खांसने या छींकने से बढ़ जाता है।
Image credits: our own
Hindi
मायोकार्डिटिस
एनजाइना जैसा सीने में दर्द के साथ हृदय की मांसपेशियों की सूजन की वजह से भी दर्द होता है।
Image credits: our own
Hindi
हृदय की मांसपेशियों और वाल्व की समस्याएं
हाइपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी, माइट्रल वाल्व प्रोलैप्स और महाधमनी स्टेनोसिस जैसी स्थितियों के कारण सीने में दर्द हो सकता है।