Hindi

मीठा नहीं... ये 8 नमकीन चीज भी तेजी से बढ़ा सकती है ब्लड शुगर लेवल

Hindi

व्हाइट ब्रेड

व्हाइट ब्रेड रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होती है, जिसे खाने से डाइजेशन प्रॉब्लम तो होती है साथ ही ब्लड शुगर लेवल भी बढ़ सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

इंस्टेंट नूडल्स

इंस्टेंट नूडल्स बच्चों से लेकर बड़ों तक को पसंद होते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि नमक और मसाले से भरपूर के इंस्टेंट नूडल्स सोडियम और अनहेल्दी फैट से भरपूर होते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

चिप्स और वेफर्स

चिप्स वेफर्स जैसे नमकीन स्नैक्स में सोडियम की मात्रा बहुत ज्यादा होती है और इसमें ट्रांस फैट भी पाया जाता है, जो ब्लड शुगर लेवल को हाइक कर सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

टमाटर सॉस

टोमेटो केचप में हिस्टामाइन होता है, जिससे एलर्जी हो सकती है। इतना ही नहीं इसमें चीनी और नमक की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जो टाइप-2 डायबिटीज के खतरे को और ज्यादा बढ़ा सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

प्रोसेस्ड मीट

बेकन, सॉसेज, डेली मीट और हॉट डॉग जैसे खाद्य पदार्थों में सोडियम की मात्रा ज्यादा होती है और इसमें शुगर कंटेंट या फिलर्स हो सकते हैं जो ब्लड शुगर के लेवल को प्रभावित कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

फास्ट फूड

बर्गर, फ्राइज, पिज़्ज़ा और अन्य फास्ट फूड में अक्सर सोडियम और अनहेल्दी फैट की मात्रा ज्यादा होती है, जो वजन बढ़ाने और इंसुलिन प्रतिरोध में योगदान कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

फ्रोजन फूड

फ्रोजन फूड सुविधाजनकहोते हैं, जिन्हें हम 2 मिनट में रेडी कर सकते है। लेकिन उनमें सोडियम और प्रिजर्वेटिव्स की मात्रा ज्यादा होती है। ऐसे में फ्रोजन फूड का सेवन हमें कम करना चाहिए।

Image credits: freepik
Hindi

अचार

आम से लेकर मिर्च तक के अचार में भी सोडियम की मात्रा अधिक होती है और इसका सेवन सीमित मात्रा में किया जाना चाहिए, खासकर उन लोगों के लिए जो पहले से ही डायबिटीज से परेशान है। 

Image credits: freepik

Keto Diet पर हैं तो इन फलों का करें सेवन, मक्खन की तरह पिघलेगी चर्बी

बच्चे का दांत निकलने की वजह से हुआ बुरा हाल? तुरंत आजमाएं ये Tip

7 Eye Exercise करते ही उतर जाएगा चश्मा, घर में दादी-नानी को जरूर कराएं

Janhvi के पापा ने 60 पार घटाई गजब चर्बी, फॉलो कीं 5 Weight Loss Tips