Health

बच्चे का दांत निकलने की वजह से हुआ बुरा हाल? तुरंत आजमाएं ये Tip

Image credits: pexels

बच्चे के दांत निकलने पर क्या करें?

जब बच्चे को दांत निकलते हैं तो कई बार उन्हें बुखार तक आ जाता है। आज हम आपको बच्चे के दांत निकलने के दर्द को कम करने का घरेलू तरीका बता रहे है, जिससे उसे आराम मिलेगा।

Image credits: pexels

चिड़चिड़ा हो जाता है बच्चा

जब बच्चे के दांत निकलने वाले होते हैं तो ऐसे वक्त में बच्चे के मसूड़े फूलने लगते हैं, जिसके कारण बच्चे को दर्द होता है और वह चिड़चिड़ा हो जाता है। 

Image credits: pexels

मसूड़ों की मसाज

ऐसे एक साफ रूमाल को पानी में भिगोकर किसी जिपलॉक बैग में फ्रीजर में रखें। जब रूमाल ठंडा हो जाए तब इस ठंडे रूमाल को अपने हाथ पर लपेटकर बच्चे के मसूड़ों को दबाते हुए मसाज करें। 

Image credits: pexels

मसूड़ों की सूजन होगी कम

इस ट्रिक को आजमाने से बच्चे के मसूड़ों में होने वाला दर्द तो कम होगा ही, साथ ही मसूड़ों की सूजन भी धीरे-धीरे कम होने लगेगी।

Image credits: pexels

कितने दिन रहता है दर्द

ज्यादातर मामलों में बच्चों को दांत निकलने वाला दर्द 3 से 4 हफ्ते रहता है और फिर बाद में अपने आप ठीक होने लगता है।

Image credits: pexels

पेरासिटामोल दवाई

दांत निकलने के कारण रात में अगर बच्चा रोता है तो डॉक्टर की सलाह पर पेरासिटामोल की कुछ बूंदें दे सकते हैं। इससे बच्चे को दर्द से राहत मिलेगी और नींद अच्छी आएगी। 

Image credits: pexels