जब बच्चे को दांत निकलते हैं तो कई बार उन्हें बुखार तक आ जाता है। आज हम आपको बच्चे के दांत निकलने के दर्द को कम करने का घरेलू तरीका बता रहे है, जिससे उसे आराम मिलेगा।
जब बच्चे के दांत निकलने वाले होते हैं तो ऐसे वक्त में बच्चे के मसूड़े फूलने लगते हैं, जिसके कारण बच्चे को दर्द होता है और वह चिड़चिड़ा हो जाता है।
ऐसे एक साफ रूमाल को पानी में भिगोकर किसी जिपलॉक बैग में फ्रीजर में रखें। जब रूमाल ठंडा हो जाए तब इस ठंडे रूमाल को अपने हाथ पर लपेटकर बच्चे के मसूड़ों को दबाते हुए मसाज करें।
इस ट्रिक को आजमाने से बच्चे के मसूड़ों में होने वाला दर्द तो कम होगा ही, साथ ही मसूड़ों की सूजन भी धीरे-धीरे कम होने लगेगी।
ज्यादातर मामलों में बच्चों को दांत निकलने वाला दर्द 3 से 4 हफ्ते रहता है और फिर बाद में अपने आप ठीक होने लगता है।
दांत निकलने के कारण रात में अगर बच्चा रोता है तो डॉक्टर की सलाह पर पेरासिटामोल की कुछ बूंदें दे सकते हैं। इससे बच्चे को दर्द से राहत मिलेगी और नींद अच्छी आएगी।