जानलेवा है ब्रेस्ट सर्जरी! 30 साल की मॉडल को उतारा मौत के घाट
Health Mar 31 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
ब्रिटिश मॉडल की मौत
स्पेन में एक 30 वर्षीय ब्रिटिश मॉडल और ब्यूटीशियन की बूब जॉब कराने के बाद मौत हो गई। दरअसल, डोना बटरफील्ड ने पाल्मा, मालोर्का में एक क्लीनिक में दो कॉस्मेटिक ऑपरेशन कराए थे।
Image credits: social media
Hindi
9 लाख से ज्यादा खर्च करने के बाद भी ठीक नहीं हुई ब्रेस्ट सर्जरी
बताया जा रहा है कि डोना बटरफील्ड ने ब्रेस्ट को बढ़ाने के लिए बूब जॉब सर्जरी कराई थी, जिसके लिए उन्होंने 11650 डॉलर यानी कि 9 लाख 71 हजार 416 रुपए खर्च किए थे।
Image credits: social media
Hindi
कौन थी मॉडल डोना बटरफील्ड
डोना बटरफील्ड एक 30 साल की ब्रिटिश मॉडल थी, जो एक सक्सेसफुल बिजनेस वूमेन भी थी। उनका डोना बी और बीवीएबल नाम का हेयर एक्सटेंशन और ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी थी।
Image credits: social media
Hindi
पहले से दिल की बीमारी से थी परेशान
बताया जा रहा है कि मॉडल को पहले से ही दिल की बीमारी थी, जब उन्हें एनेस्थीसिया दिया गया तो उन्हें दिल का दौरा और कार्डियक अरेस्ट आया। फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था।
Image credits: social media
Hindi
कॉस्मेटिक सर्जन पर लगाया आरोप
मॉडल के परिजनों ने दावा किया है कि जिस क्लीनिक में डोना ने ब्रेस्ट एनलार्जमेंट सर्जरी कराई थी वहां बहुत कम सावधानी बरती गई थी और उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जन पर आरोप लगाए।
Image credits: social media
Hindi
ब्रेस्ट सर्जरी के नुकसान
ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी करवाने से कई बार घाव, संक्रमण, ब्रेस्ट में दर्द और कई समस्या हो सकती है। ऐसे में किसी एक्सपर्ट या विशेषज्ञ की निगरानी में ही इस सर्जरी को किया जाना चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
कैसे की जाती है ब्रेस्ट सर्जरी
ब्रेस्ट सर्जरी में जनरल एनेस्थीसिया देकर बेहोश किया जाता है। इसमें 2-3 घंटे लगते हैं। जो इस प्रक्रिया से गुजरता है उन्हें इंप्लांट के हर 10 साल के बाद इसे बदलवाना जरूरी होता है।