स्पेन में एक 30 वर्षीय ब्रिटिश मॉडल और ब्यूटीशियन की बूब जॉब कराने के बाद मौत हो गई। दरअसल, डोना बटरफील्ड ने पाल्मा, मालोर्का में एक क्लीनिक में दो कॉस्मेटिक ऑपरेशन कराए थे।
बताया जा रहा है कि डोना बटरफील्ड ने ब्रेस्ट को बढ़ाने के लिए बूब जॉब सर्जरी कराई थी, जिसके लिए उन्होंने 11650 डॉलर यानी कि 9 लाख 71 हजार 416 रुपए खर्च किए थे।
डोना बटरफील्ड एक 30 साल की ब्रिटिश मॉडल थी, जो एक सक्सेसफुल बिजनेस वूमेन भी थी। उनका डोना बी और बीवीएबल नाम का हेयर एक्सटेंशन और ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी थी।
बताया जा रहा है कि मॉडल को पहले से ही दिल की बीमारी थी, जब उन्हें एनेस्थीसिया दिया गया तो उन्हें दिल का दौरा और कार्डियक अरेस्ट आया। फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था।
मॉडल के परिजनों ने दावा किया है कि जिस क्लीनिक में डोना ने ब्रेस्ट एनलार्जमेंट सर्जरी कराई थी वहां बहुत कम सावधानी बरती गई थी और उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जन पर आरोप लगाए।
ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी करवाने से कई बार घाव, संक्रमण, ब्रेस्ट में दर्द और कई समस्या हो सकती है। ऐसे में किसी एक्सपर्ट या विशेषज्ञ की निगरानी में ही इस सर्जरी को किया जाना चाहिए।
ब्रेस्ट सर्जरी में जनरल एनेस्थीसिया देकर बेहोश किया जाता है। इसमें 2-3 घंटे लगते हैं। जो इस प्रक्रिया से गुजरता है उन्हें इंप्लांट के हर 10 साल के बाद इसे बदलवाना जरूरी होता है।