Hindi

Skin Cancer तो नहीं हो गया? लड़कियां दें 6 सबसे सामान्य लक्षण पर ध्यान

Hindi

स्किन साइज

हमेशा स्किन के घाव के आकार की निगरानी करें। ऐसे घाव जो 6 मिलीमीटर से बड़े हैं या आकार में तेजी से बढ़ रहे हैं, उनका चैकअप जरूर कराएं। 

Image credits: pexels
Hindi

घावों से सावधान

उन घावों से सावधान रहें जो ठीक नहीं होते हैं, लगातार बने रहने वाले घाव या अल्सर जिनमें से खून बहता है, पपड़ी बन जाती है या सुधार के लक्षण नहीं दिखते हैं ये कैंसर का संकेत है।

Image credits: pexels
Hindi

अनईवन बॉर्डर

त्वचा कैंसर के घावों में अक्सर अनईवन या अनियमित सीमाएं होती हैं। वे स्कैलप्ड, पुअर डिफाइन या किनारों के आसपास दांतेदार दिखाई देते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

स्किन अपीयरेंस में बदलाव

अनियमित आकार के घावों, रंग, आकार या बनावट में परिवर्तन पर खास ध्यान दें। त्वचा पर किसी भी नए बनावट को इग्नोर ना करें।

Image credits: Freepik
Hindi

स्किन के कलर में बदलाव

स्किन के घावों के रंग में किसी भी तरह के बदलावों पर ध्यान दें। इसमें एक ही घाव के भीतर काला पड़ना, हल्का होना या रंग अलग होना शामिल है।

Image credits: pexels
Hindi

घावों में खुजली और दर्द

स्किन कैंसर के घावों में खुजली, दर्द या संवेदनशीलता हो सकती है। यदि आपको त्वचा के घाव में कोई असुविधा या असामान्य सेंसटिवनेस दिखाई देती है, तो इसकी जांच कराना महत्वपूर्ण है।

Image credits: social media

इस बीमारी से हुई मुख्तार अंसारी की मौत, कइयों को ले चुकी है चपेट में

आयरन लेडी बन जाएगी वूमेन, बस डाइट में शामिल करें lady finger

समर में डेंगू-मलेरिया की हो जाएगी छुट्टी, रोजना खाएं ये ब्राउन फल

खाली पेट खाएं ये 5 Dry Fruits, आपकी वेट लॉस जर्नी हो जाएगी आसान