Hindi

इस बीमारी से हुई मुख्तार अंसारी की मौत, कइयों को ले चुकी है चपेट में

Hindi

नहीं रहा माफिया डॉन मुख्तार अंसारी

यूपी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार बांदा जेल में मौत हो गई। जब उन्हें बांदा के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, तो पता चला कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई है।

Image credits: social media
Hindi

तीन डॉक्टरों की टीम करेगी पोस्टमार्टम

मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम शनिवार सुबह किया जाएगा। जिसमें तीन डॉक्टर शामिल होंगे। इसमें एक कार्डियोलॉजिस्ट, एक सर्जन और एक फिजिशियन शामिल है।

Image credits: freepik
Hindi

क्या होता है कार्डियक अरेस्ट

जब आर्रीथमिया में हार्ट के विद्युत संकेत खराब हो जाते हैं और धड़कन अनियमित हो जाती है, तब कार्डियक अरेस्ट होता है। इसका आम कारण वेंट्रिकुलर फाइब्रिलेशन नामक आर्रीथमिया होता है।

Image credits: freepik
Hindi

दिल का दौरा और कार्डियक अरेस्ट में अंतर

दिल का दौरा एक रुकावट से होता है, जो हार्ट में ब्लड फ्लो रोक देता है। वहीं, कार्डियक अरेस्ट तब होता है जब दिल धड़कना बंद कर देता है और हार्ट के पंप होने के कार्य में बाधा होती है।

Image credits: freepik
Hindi

किसको हो सकता है कार्डियक अरेस्ट

जो लोग पहले से ही हार्ट संबंधी समस्या से परेशान है या जिनका दिल सामान्य से बड़ा है, जिन्हें धमनी रोग है, अनियमित हृदय वाल्व है या जन्मजात हृदय रोग है।

Image credits: freepik
Hindi

कार्डियक अरेस्ट के लक्षण

कार्डियक अरेस्ट की सामान्य लक्षण में चक्कर आना, सांस फूलना, थकान या कमजोरी महसूस होना, उल्टी, अनियमित दिल की धड़कनों का अनुभव करना आदि शामिल है।

Image credits: freepik
Hindi

कार्डियक अरेस्ट के जोखिम

धूम्रपान, अनहेल्दी लाइफस्टाइल, हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा, हृदय रोग की फैमिली हिस्ट्री, दिल के दौरे का इतिहास, 45 साल से अधिक आयु के पुरुष या 55 साल से अधिक आयु की महिला आदि।

Image credits: freepik
Hindi

कार्डियक अरेस्ट का पता कैसे

ब्लड टेस्ट के जरिए पोटेशियम और मैग्नीशियम के लेवल का पता करके कार्डियक अरेस्ट के लक्षण को पहचाना जा सकता है या फिर छाती का एक्स-रे करा कर भी इसका पता लगाया जा सकता है।

Image credits: freepik

आयरन लेडी बन जाएगी वूमेन, बस डाइट में शामिल करें lady finger

समर में डेंगू-मलेरिया की हो जाएगी छुट्टी, रोजना खाएं ये ब्राउन फल

खाली पेट खाएं ये 5 Dry Fruits, आपकी वेट लॉस जर्नी हो जाएगी आसान

मौत के बाद श्रीदेवी के Tips को बोनी कपूर ने किया फॉलो, घटाया 17Kg वेट