यूपी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार बांदा जेल में मौत हो गई। जब उन्हें बांदा के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, तो पता चला कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई है।
मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम शनिवार सुबह किया जाएगा। जिसमें तीन डॉक्टर शामिल होंगे। इसमें एक कार्डियोलॉजिस्ट, एक सर्जन और एक फिजिशियन शामिल है।
जब आर्रीथमिया में हार्ट के विद्युत संकेत खराब हो जाते हैं और धड़कन अनियमित हो जाती है, तब कार्डियक अरेस्ट होता है। इसका आम कारण वेंट्रिकुलर फाइब्रिलेशन नामक आर्रीथमिया होता है।
दिल का दौरा एक रुकावट से होता है, जो हार्ट में ब्लड फ्लो रोक देता है। वहीं, कार्डियक अरेस्ट तब होता है जब दिल धड़कना बंद कर देता है और हार्ट के पंप होने के कार्य में बाधा होती है।
जो लोग पहले से ही हार्ट संबंधी समस्या से परेशान है या जिनका दिल सामान्य से बड़ा है, जिन्हें धमनी रोग है, अनियमित हृदय वाल्व है या जन्मजात हृदय रोग है।
कार्डियक अरेस्ट की सामान्य लक्षण में चक्कर आना, सांस फूलना, थकान या कमजोरी महसूस होना, उल्टी, अनियमित दिल की धड़कनों का अनुभव करना आदि शामिल है।
धूम्रपान, अनहेल्दी लाइफस्टाइल, हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा, हृदय रोग की फैमिली हिस्ट्री, दिल के दौरे का इतिहास, 45 साल से अधिक आयु के पुरुष या 55 साल से अधिक आयु की महिला आदि।
ब्लड टेस्ट के जरिए पोटेशियम और मैग्नीशियम के लेवल का पता करके कार्डियक अरेस्ट के लक्षण को पहचाना जा सकता है या फिर छाती का एक्स-रे करा कर भी इसका पता लगाया जा सकता है।