गेंहू नहीं डायबिटीज पेशेंट के लिए बेस्ट हैं 3 तरह के आटे की रोटी
Health Mar 30 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:facebook
Hindi
डायबिटीज से पीड़ितों की संख्या में इजाफा
भारत में डायबिटीज की बीमारी तेजी से फैल रही है।खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से ब्लड शुगर लेवल बिगड़ रहा है और यह बीमारी लोगों को अपनी जद में ले रहा है।
Image credits: freepik
Hindi
डायबिटीज का कोई इलाज नहीं
डायबिटीज का कोई परमानेंट इलाज नहीं है। खानपान में बदलाव करके इस बीमारी को कंट्रोल में रख सकते हैं। हम आपको तीन ऐसे आटे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी रोटी इन्हें खानी चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
राजगिरा आटा
राजगिरा जिसे रामदाना और अमरंथ भी कहा जाता है यह डायबिटीज पेशेंट के लिए फायदेमंद होता है। कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले राजगिरा के आटे में कार्बोहाइड्रेट बहुत ही कम होती है।
Image credits: social media
Hindi
रोटी और चीला बना कर खा सकते हैं
कम कार्बोहाइटड्रेट होने से यह ब्लड शुगर लेबल कंट्रोल करता है। आप इसकी रोटी या फिर चीला बनाकर खा सकते हैं। लड्डू या फिर दलिया भी बना सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
रागी आटा
रागी को मंडुआ भी कहा जाता है। इसमें कैल्शियम और आयरन के साथ फाइबर और प्रोटीन होती है। यह डायबिटीज पेशेंट के लिए अच्छा होता है। आप इसकी रोटी, चीला या डोसा बना सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
जौ आटा
जौ के आटा में विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, आयरन, फाइबर मैग्नीशियम के साथ कैल्शियन और प्रोटीन होता है। यह लंबे वक्त तक पेट भरा रखता है। डाय़बिटीज पेशेंट को इसकी रोटी खानी चाहिए।