Hindi

पीले दाने पिघला देंगे कमर की चर्बी! बस इन 5 तरीकों से रोजाना खाएं

Hindi

मेथी दाने से होगा वजन कम

मेथी में कैल्शियम, फाइबर, आयरन, पोटैशियम, जिंक जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो वजन कम करने में भी काफी कारगर है। जानें वजन कम करने के लिए मेथी दाने का सेवन कैसे करें।

Image credits: Getty
Hindi

मेथी दाने का पानी

रात में 2 चम्मच मेथी के दाने भीगने के लिए रख दें। अगली सुबह पानी हल्का गर्म करें और छानकर पी लें। इससे शरीर का एक्सेस फैट बर्न होने लगता है।

Image credits: Getty
Hindi

मेथी दाने की चाय

मेथी के दानों की चाय भी तैयार होती है। इस चाय को पीने पर क्रेंविग्स कंट्रोल होती है और बार-बार कुछ खाने की इच्छा नहीं होती है। 

Image credits: Getty
Hindi

भीगे मेथी के दाने

भीगे हुए मेथी के दाने सेहत के लिए अत्यधिक फायदेमंद होते हैं। ये पेट की चर्बी पर तेजी से असर दिखाते हैं। रात में दाने भिगो दें और अगली सुबह इन्हें चबाकर खाएं।

Image credits: freepik
Hindi

स्प्राउटेड मेथी

मेथी के अंकुरित दानों में पोषक तत्वों की मात्रा बढ़ जाती है। इसे पचाना भी आसान हो जाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण भरपूर पाए जाते हैं। आप अंकुरित बीजों को नाश्ते में खाएं।

Image credits: Our own
Hindi

मेथी दाने का सलाद

सलाद में मेथी दाने को शामिल कर सकते हैं। इसके लिए आप अपनी पसंदीदा सब्जियों के सलाद बनाएं, इसमें अंकुरित मेथी दानों को मिक्स कर सकते हैं।

Image credits: Our own

Skin Cancer तो नहीं हो गया? लड़कियां दें 6 सबसे सामान्य लक्षण पर ध्यान

इस बीमारी से हुई मुख्तार अंसारी की मौत, कइयों को ले चुकी है चपेट में

आयरन लेडी बन जाएगी वूमेन, बस डाइट में शामिल करें lady finger

समर में डेंगू-मलेरिया की हो जाएगी छुट्टी, रोजना खाएं ये ब्राउन फल