पीले दाने पिघला देंगे कमर की चर्बी! बस इन 5 तरीकों से रोजाना खाएं
Health Mar 30 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:freepik
Hindi
मेथी दाने से होगा वजन कम
मेथी में कैल्शियम, फाइबर, आयरन, पोटैशियम, जिंक जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो वजन कम करने में भी काफी कारगर है। जानें वजन कम करने के लिए मेथी दाने का सेवन कैसे करें।
Image credits: Getty
Hindi
मेथी दाने का पानी
रात में 2 चम्मच मेथी के दाने भीगने के लिए रख दें। अगली सुबह पानी हल्का गर्म करें और छानकर पी लें। इससे शरीर का एक्सेस फैट बर्न होने लगता है।
Image credits: Getty
Hindi
मेथी दाने की चाय
मेथी के दानों की चाय भी तैयार होती है। इस चाय को पीने पर क्रेंविग्स कंट्रोल होती है और बार-बार कुछ खाने की इच्छा नहीं होती है।
Image credits: Getty
Hindi
भीगे मेथी के दाने
भीगे हुए मेथी के दाने सेहत के लिए अत्यधिक फायदेमंद होते हैं। ये पेट की चर्बी पर तेजी से असर दिखाते हैं। रात में दाने भिगो दें और अगली सुबह इन्हें चबाकर खाएं।
Image credits: freepik
Hindi
स्प्राउटेड मेथी
मेथी के अंकुरित दानों में पोषक तत्वों की मात्रा बढ़ जाती है। इसे पचाना भी आसान हो जाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण भरपूर पाए जाते हैं। आप अंकुरित बीजों को नाश्ते में खाएं।
Image credits: Our own
Hindi
मेथी दाने का सलाद
सलाद में मेथी दाने को शामिल कर सकते हैं। इसके लिए आप अपनी पसंदीदा सब्जियों के सलाद बनाएं, इसमें अंकुरित मेथी दानों को मिक्स कर सकते हैं।