7 Eye Exercise करते ही उतर जाएगा चश्मा, घर में दादी-नानी को जरूर कराएं
Health Apr 01 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Getty
Hindi
आंखों की मालिश
उंगलियों से अपनी पलकों और कनपटी पर गोलाकार गति में धीरे-धीरे मालिश करें। अपनी आंखें बंद करें और कुछ मिनट तक घुमाते हुए हल्का दबाव डालें। तनाव से राहत दिलाने में मदद मिलेगी।
Image credits: Getty
Hindi
पामिंग
थेलियों को आपस में जोर से रगड़ें जब तक कि वे गर्म न हो जाएं, फिर बिना दबाव डाले उन्हें बंद आंखों पर धीरे से रखें।पामिंग थकी हुई आंखों को आराम देने और तनाव को कम करने में मदद करेगी।
Image credits: pexels
Hindi
आई रोलिंग
आराम से बैठें और सीधे सामने देखें। क्लॉक और एंटी क्लॉक वाइज धीरे-धीरे अपनी आंखों को घुमाएं। आंखें घुमाने से ब्लड सर्कुलेशन में सुधार व मांसपेशियों को आराम मिलता है।
Image credits: Getty
Hindi
दूर और पास फोकस करें
हाथ की दूरी पर एक पेन या उंगली पकड़कर फोकस करें। अपना सिर हिलाए बिना ध्यान दूर किसी वस्तु पर फोकस करें। निकट की वस्तु और दूर की वस्तु पर बारी-बारी से कई बार ध्यान केंद्रित करें।
Image credits: Getty
Hindi
फोकस शिफ्टिंग
अंगूठे या पेन को अपने चेहरे से लगभग 10 इंच दूर रखें। कुछ सेकंड के लिए वस्तु पर ध्यान केंद्रित करें, फिर अपना ध्यान दूर किसी वस्तु पर केंद्रित करें। फोकस शिफ्टिंग को कई बार दोहराएं।
Image credits: PTI
Hindi
पलकें झपकाना
आंखों को चिकनाई देने और सूखापन रोकने का पलकें झपकाना एक प्राकृतिक तरीका है। कुछ सेकंड के लिए अपनी आंखों को तेजी से झपकाने का समय निकालें, फिर उन्हें बंद कर लें और आराम करने दें।