Hindi

7 Eye Exercise करते ही उतर जाएगा चश्मा, घर में दादी-नानी को जरूर कराएं

Hindi

आंखों की मालिश

उंगलियों से अपनी पलकों और कनपटी पर गोलाकार गति में धीरे-धीरे मालिश करें। अपनी आंखें बंद करें और कुछ मिनट तक घुमाते हुए हल्का दबाव डालें। तनाव से राहत दिलाने में मदद मिलेगी।

Image credits: Getty
Hindi

पामिंग

थेलियों को आपस में जोर से रगड़ें जब तक कि वे गर्म न हो जाएं, फिर बिना दबाव डाले उन्हें बंद आंखों पर धीरे से रखें।पामिंग थकी हुई आंखों को आराम देने और तनाव को कम करने में मदद करेगी।

Image credits: pexels
Hindi

आई रोलिंग

आराम से बैठें और सीधे सामने देखें। क्लॉक और एंटी क्लॉक वाइज धीरे-धीरे अपनी आंखों को घुमाएं। आंखें घुमाने से ब्लड सर्कुलेशन में सुधार व मांसपेशियों को आराम मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

दूर और पास फोकस करें

हाथ की दूरी पर एक पेन या उंगली पकड़कर फोकस करें। अपना सिर हिलाए बिना ध्यान दूर किसी वस्तु पर फोकस करें। निकट की वस्तु और दूर की वस्तु पर बारी-बारी से कई बार ध्यान केंद्रित करें।

Image credits: Getty
Hindi

फोकस शिफ्टिंग

अंगूठे या पेन को अपने चेहरे से लगभग 10 इंच दूर रखें। कुछ सेकंड के लिए वस्तु पर ध्यान केंद्रित करें, फिर अपना ध्यान दूर किसी वस्तु पर केंद्रित करें। फोकस शिफ्टिंग को कई बार दोहराएं।

Image credits: PTI
Hindi

पलकें झपकाना

आंखों को चिकनाई देने और सूखापन रोकने का पलकें झपकाना एक प्राकृतिक तरीका है। कुछ सेकंड के लिए अपनी आंखों को तेजी से झपकाने का समय निकालें, फिर उन्हें बंद कर लें और आराम करने दें।

Image credits: social media

Janhvi के पापा ने 60 पार घटाई गजब चर्बी, फॉलो कीं 5 Weight Loss Tips

जानलेवा है ब्रेस्ट सर्जरी! 30 साल की मॉडल को उतारा मौत के घाट

गेंहू नहीं डायबिटीज पेशेंट के लिए बेस्ट हैं 3 तरह के आटे की रोटी

पीले दाने पिघला देंगे कमर की चर्बी! बस इन 5 तरीकों से रोजाना खाएं