लो ब्लश प्रेशर से पित्त बढ़ने तक, Moringa से हो सकते हैं 5 नुकसान
Health Mar 28 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:Pinterest
Hindi
मोरिंगा से हो सकता है लो ब्लड प्रेशऱ
जिन लोगों को लो ब्लड प्रेशर की समस्या होती है उन्हें मोरिंगा का सेवन नहीं करना चाहिए। मोरिंगा या सहजन बीपी को और कम कर देगा। जो कि शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पीरियड्स में न खाएं मोरिंगा
पोषक तत्वों से भरा मोरिंगा या सहजन पित्त को बढ़ाता है। आप पीरियड्स के दौरान मोरिंगा का सेवन न करें वरना दिक्कत हो सकती है।
Image credits: freepik
Hindi
प्रेग्नेंसी में न खाएं मोरिंगा
प्रेग्नेंसी के दौरान मोरिंगा के फूल हो या छाल, किसी भी चीज का सेवन प्रेग्नेंट महिला को नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए सहजन से दूरी बनाना उचित रहेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
थायरॉइड पेशेंट न खाएं सहजन
अगर आपको डायबिटीज या थायराइड की समस्या है तो भी सहजन खाने से बचना चाहिए अगर आप सहजन खाते हैं तो हॉर्मोन में बुरा असर पड़ सकता है।
Image credits: social media
Hindi
मोरिंगा से पेट खराब की समस्या
अगर सहजन को अधिक मात्रा में खाया जाए तो भी पेट पर बुरा असर पड़ता है। व्यक्ति को दस्त के साथ ही पेट खराब की समस्या भी हो सकती है।
Image credits: social media
Hindi
लीवर प्रॉब्लम को बढ़ा सकता है सहजन
जिन लोगों को लीवर की समस्या है उन्हें मोरिंगा का बिल्कुल भी सेवन नहीं करना चाहिए।