लो ब्लश प्रेशर से पित्त बढ़ने तक, Moringa से हो सकते हैं 5 नुकसान
Hindi

लो ब्लश प्रेशर से पित्त बढ़ने तक, Moringa से हो सकते हैं 5 नुकसान

मोरिंगा से हो सकता है लो ब्लड प्रेशऱ
Hindi

मोरिंगा से हो सकता है लो ब्लड प्रेशऱ

जिन लोगों को लो ब्लड प्रेशर की समस्या होती है उन्हें मोरिंगा का सेवन नहीं करना चाहिए। मोरिंगा या सहजन बीपी को और कम कर देगा। जो कि शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

Image credits: Pinterest
पीरियड्स में न खाएं मोरिंगा
Hindi

पीरियड्स में न खाएं मोरिंगा

पोषक तत्वों से भरा मोरिंगा या सहजन पित्त को बढ़ाता है। आप पीरियड्स के दौरान मोरिंगा का सेवन न करें वरना दिक्कत हो सकती है। 

Image credits: freepik
प्रेग्नेंसी में न खाएं मोरिंगा
Hindi

प्रेग्नेंसी में न खाएं मोरिंगा

प्रेग्नेंसी के दौरान मोरिंगा के फूल हो या छाल, किसी भी चीज का सेवन प्रेग्नेंट महिला को नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए सहजन से दूरी बनाना उचित रहेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

थायरॉइड पेशेंट न खाएं सहजन

अगर आपको डायबिटीज या थायराइड की समस्या है तो भी सहजन खाने से बचना चाहिए अगर आप सहजन खाते हैं तो हॉर्मोन में बुरा असर पड़ सकता है।

Image credits: social media
Hindi

मोरिंगा से पेट खराब की समस्या

अगर सहजन को अधिक मात्रा में खाया जाए तो भी पेट पर बुरा असर पड़ता है। व्यक्ति को दस्त के साथ ही पेट खराब की समस्या भी हो सकती है। 

Image credits: social media
Hindi

लीवर प्रॉब्लम को बढ़ा सकता है सहजन

जिन लोगों को लीवर की समस्या है उन्हें मोरिंगा का बिल्कुल भी सेवन नहीं करना चाहिए। 

Image credits: social media

मार्च-अप्रैल में Tender Neem Leaves खाने के फायदे!

TB के ये हिडन सिम्पटम्स कहीं आपको भी तो नहीं? अभी जानें!

गर्मियों में अमृत से कम नहीं है Viral Gond Katira, जानें इसके फायदे

कंप्यूटर से भी तेज होगा बच्चे का दिमाग, आज से ही खिलाएं ये 6 सुपर फूड