कभी मोटी कहकर चिढ़ाते थे लोग, ऐसे 35 में कुशा ने किया 22 किलो वेट लॉस
Health Jun 11 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
कुशा कपिला की वेट लॉस जर्नी
इंटरनेट इनफ्लुएंसर कुशा कपिला ने काफी कम समय में अपनी बॉडी में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किए हैं।कुशा ने वेट घटाने के लिए एक नहीं बल्कि कई टिप्स अपनाए। आप भी उनके बारे में जानें।
Image credits: instagram
Hindi
स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और ट्रेडमिल से वेट लॉस
कुशा बताती हैं कि 10 साल में ही उनका वजन बढ़ाना शुरू हो गया था। मां बढ़े हुए वजन को लेकर परेशान थीं। दसवीं क्लास में उन्होंने ट्रेडमिल और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग की मदद से वेट लॉस किया।
Image credits: instagram
Hindi
22 किलो वेट लॉस से हो गईं स्लिम
कुशा लंबे समय से वेट गेन और वेट लॉस जर्नी में शामिल हैं। फिलहाल कुशा 22 किलो वजन कम कर स्लिम दिखने लगी हैं।
Image credits: our own
Hindi
कैलोरी डेफिसिट डाइट
वेट लॉस के लिए कैलोरी डेफिसिट डाइट को कुशा बेहद जरूरी मानती हैं। कुशा ने बढ़ा हुए वजन को कम करने के लिए हेल्दी ईटिंग के साथ कैलोरी डेफिसिट डाइट पर भी ध्यान दिया।
Image credits: Instagram
Hindi
नहीं पसंद अब बढ़ा हुआ वजन
कुशा का वेट कई बार अप और डाउन हो चुका है। कुशा कहती हैं कि वो दोबारा मोटी नहीं होना चाहती हैं। कुशा खुद को अब पहले से बेहतर महसूस करती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
भूखा रहकर नहीं होता है वेट लॉस
एक समय ऐसा था जब कुशा कम खाना खाकर वेट लॉस कर रही थीं। कुशा ने माना कि भले ही मेरा वजन कम हो गया हो लेकिन शरीर कमजोर हो गया था। कुशा कहती हैं कि एक्सपर्ट की मदद से वेट लॉस करें।