फेंकने के बजाय स्टोर करें Muskmelon Seeds, रोजाना सेवन पहुंचाएगा फायदे
Hindi

फेंकने के बजाय स्टोर करें Muskmelon Seeds, रोजाना सेवन पहुंचाएगा फायदे

खरबूज के बीज का सेवन
Hindi

खरबूज के बीज का सेवन

शरीर में पानी की कमी पूरा करने के लिए खरबूज का सेवन अधिक मात्रा में किया जाता है। अक्सर लोग बीजों को फेंक देते हैं लेकिन यह शरीर को बहुत से फायदे पहुंचता हैं। 

Image credits: Freepik
बीपी कंट्रोल रखते हैं खरबूज के बीज
Hindi

बीपी कंट्रोल रखते हैं खरबूज के बीज

खरबूज में पोटेशियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स होते हैं जो न सिर्फ ब्लड प्रेशर लेवल को बढ़ने से रोकते हैं बल्कि शरीर को ठंडक भी पहुंचाते हैं।

Image credits: Freepik
मस्कमेलन सीड्स से सिरदर्द दूर
Hindi

मस्कमेलन सीड्स से सिरदर्द दूर

जिन लोगों को माइग्रेन की समस्या होती है वह भी खरबूज के बीज का सेवन कर सकते हैं। बीज का सेवन सिरदर्द से राहत पहुंचाता है। आप चाहे तो मार्केट से खरबूज के बीच खरीद कर खा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

प्रोटीन के लिए खाएं तरबूज के बीज

सलाद, ग्रेवी, बन के साथ ही स्मूदी में खरबूजे के बीज डालकर सेवन किया जा सकता है। इसमें पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन मिलती है। 

Image credits: Getty
Hindi

घटाएं शरीर की इंफ्लामेशन

शरीर केी सूजन घटाने के लिए खरबूज के बीच खा सकते हैं। बीज में फाइटोकेमिकल्स होते हैं जो सूजन कम करके मोटापा छाटने का काम करते हैं। 

Image credits: Freepik
Hindi

घटेगा क्रॉनिक डिजीज का खतरा

मस्कमेलन खाने से क्रॉनिक डिजीज का खतरा भी कम होता है। एंटीऑक्सीडेंट युक्त मस्कमेलन ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने का काम करता है। 

Image credits: Getty

लो ब्लश प्रेशर से पित्त बढ़ने तक, Moringa का सेवन पहुंचा सकता है 5 नुकसान

मार्च-अप्रैल में Tender Neem Leaves खाने के फायदे!

TB के ये हिडन सिम्पटम्स कहीं आपको भी तो नहीं? अभी जानें!

गर्मियों में अमृत से कम नहीं है Viral Gond Katira, जानें इसके फायदे