Hindi

Cow vs Buffalo Ghee: किस मामले में गाय का घी है भैंस के घी से बेहतर?

Hindi

गाय और भैंस का घी

अच्छे स्वास्थ्य और खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए ज्यादातर भारतीय घरों गाय या भैंस के घी का इस्तेमाल किया जाता है। जानिए गाय का घी किस मामलें में भैंस के घी से बेहतर है?

Image credits: Social media
Hindi

गाय का घी पचाने में आसान

गाय के घी में जरूरी फैटी एसिड के साथ ही एंटीऑक्सीडेंट गुण, विटामिन A D, E और K  की मात्रा पाई जाती है। क्योंकि इसमें कम वसा होता है तो इसे पचाना भी आसान होता है।

Image credits: Social media
Hindi

वजन घटाने के लिए गाय का घी

गाय के घी का सेवन करने से शरीर की सूजन दूर होती है और साथ ही वजन घटाने में भी मदद मिलती है। वहीं भैंस के घी का सेवन वजन बढ़ाने में मदद करता है। 

Image credits: Social media
Hindi

भैंस के घी में फैट ज्यादा

 ऐसा नहीं है की भैंस का घी फायदेमंद नहीं होता है। घी में कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस के साथ ही जरूरी मिनरल्स होते हैं। अधिक कैलोरी और फैट वजन बढ़ाने का काम करता है।

Image credits: Social media
Hindi

हार्ट के लिए बेहतर गाय का घी

विटामिन K2 से भरपूर गाय का घी धमनियों के कैल्सीफिकेशन को कम कर हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाता है। आप रोजाना 1 चम्मच गाय का घी खाकर स्वास्थ्य बेहतर बना सकते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

डायजेस्टिव हेल्थ के लिए अच्छा

गाय का घी भैंस के घी की तुलना में हल्का होता है। साथ ही सभी उम्र के लोग इसे आसानी से पचा भी लेते हैं। डायजेस्टिव हेल्थ के लिए गाय का घी खाना बेहतर माना जाता है।

Image credits: Social media
Hindi

गाय का घी बेहतर विकल्प

अगर गाय या फिर भैंस के घी की तुलना की जाए तो आयुर्वेद के हिसाब से गाय का घी बेहतर होता है। अगर कभी भी आप बच्चों के लिए घी का चयन करना चाहते हैं तो गाय का घी ही खरीदें।

Image credits: Social media

सावधान! Gold ज्वेलरी पहनते ही कहीं लाल तो नहीं पड़ जाती है Skin?

तिरुपति मंदिर प्रसाद में मछली तेल? जानें फायदे और नुकसान!

जीभ के रंग में छुपे हैं आपकी सेहत के राज, जानें किस रंग का क्या मतलब?

Sexy फील करने के लिए केट विंसलेट ने ली टेस्टोस्टेरोन थेरेपी, जानें असर