Hindi

सावधान! Gold ज्वेलरी पहनते ही कहीं लाल तो नहीं पड़ जाती है Skin?

Hindi

गोल्ड से स्किन में इरिटेशन

गोल्ड ज्वेलरी के बिना भारतीय महिलाओं का श्रृंगार अधूरा है। कुछ महिलाओं को गोल्ड ज्वेलरी पहनते ही स्किन में इरिटेशन की समस्या शुरू हो जाती है।

Image credits: social media
Hindi

गोल्ड एलर्जी से स्किन प्रॉब्लम

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन NCBI की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ लोगों को गोल्ड से एलर्जी हो सकती है जिसके कारण स्किन में रैशेज, लालिमा आदि दिखने लगती है।

Image credits: social media
Hindi

मिलावटी गोल्ड से एलर्जी

सोने की ज्वेलरी से एलर्जी का मुख्य कारण सिर्फ गोल्ड हो ये जरूरी नहीं है। कई बार गोल्ड ज्वेलरी में कुछ परसेंट निकिल मिलाया जाता है जिससे त्वचा में बुरा असर दिखता है।

Image credits: social media
Hindi

गोल्ड एलर्जी के लक्षण

गोल्ड पहनने के कारण त्वचा में सूजन, रैश, लालिमा, डार्क स्पॉट या फिर फफोले पड़ सकते हैं। सोने से एलर्जी के लक्षण हल्के से गंभीर हो जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सोना पहनते ही दिखने लगेंगे लक्षण

अगर कोई महिला या पुरुष गोल्ड एलर्जी का शिकार है तो वो जितनी बार भी स्किन में गोल्ड टच कराएगा, त्वचा में लालिमा या रैशेज उभर के दिखने लगेंगे।

Image credits: social media
Hindi

मैटल एलर्जन हो सकते हैं कारण

गोल्ड प्लेटेड ईयरिंग्स में इस्तेमाल मैटल भी एलर्जी का कार बन सकते हैं। अगर आपको गोल्ड से एलर्जी हो रही है तो चेक करें कि गोल्ड प्योर है या कोई अन्य मैटल मिला है।

Image credits: social media
Hindi

निकिल से स्किन एलर्जी

त्वचा में एलर्जी के लक्षण दिखें तो हो सकता है कि आपने मिलावटी निकिल गोल्ड खरीद लिया हो। ऐसे में आपको निकिल वाले सनग्लास, बेल्ट बक्कल, सिक्के, ब्रा हु्क्स से दूर रहना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

गोल्ड एलर्जी का ट्रीटमेंट

आप एक बार 24 कैरेट का गोल्ड पहनें। अगर शरीर में फिर भी एलर्जी के लक्षण दिख रहे हो तो गोल्ड ज्वेलरी पहनना छोड़ दें। एलर्जी के लक्षणों को कम करने के लिए ओवर-द-काउंटर मेडिसिन लें।

Image credits: social media

तिरुपति मंदिर प्रसाद में मछली तेल? जानें फायदे और नुकसान!

जीभ के रंग में छुपे हैं आपकी सेहत के राज, जानें किस रंग का क्या मतलब?

Sexy फील करने के लिए केट विंसलेट ने ली टेस्टोस्टेरोन थेरेपी, जानें असर

इन लोगों के लिए खतरनाक है बैंगन, खाने से होगा ये नुकसान