तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मछली तेल ! जानें Fish Oil के फायदे- नुकसान
Hindi

तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मछली तेल ! जानें Fish Oil के फायदे- नुकसान

तिरुपति मंदिर के प्रसाद में फिश ऑयल के चर्चे
Hindi

तिरुपति मंदिर के प्रसाद में फिश ऑयल के चर्चे

तिरुपति मंदिर के प्रसाद में फिश ऑयल और जानवरों की चर्बी के के इस्तेमाल की रिपोर्ट के बाद हड़कंप मचा है।

Image credits: social media
इंसानों के लिए कितना अहम फिश ऑयल
Hindi

इंसानों के लिए कितना अहम फिश ऑयल

मछली के तेल का प्रसाद में इस्तेमाल होना सही है या गलत, इसपर तो धर्माचार्य ही सही राय दे सकते हैं। लेकिन यहां हम मछली तेल का ह्यूमन लाइफ में फायदे-नुकसान पर डिटेल शेयर कर रहे हैं।

Image credits: social media
omega-3 fatty acids
Hindi

omega-3 fatty acids

फिश ऑयल में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो बॉडी के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

Image credits: social media
Hindi

हार्ट का फ्रेंड है फिश ऑयल

फिश ऑयल हमारे दिल का ध्यान रखता है। हृदय से जुड़े रोगों के खतरों को कमकर करता है, ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है और ट्राइग्लिसराइड के लेवल को मिनीमम कम करता है।

Image credits: social media
Hindi

मस्तिष्क को बनाता है हेल्दी

फिश ऑयल हमारे ब्रेन और उसके डिफेंस सिस्टम को मजबूत बनाता है। मेमोरी और concentration करने में मदद करता है। डिप्रेशन के खतरे को कम करता है।

Image credits: social media
Hindi

शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बनाता है मजबूत

फिश ऑयल Body Defence system को स्ट्रांग बनाता है। ये हमारे शरीर को बीमारियों से लड़ने में सक्षम बनाता है।

Image credits: social media
Hindi

सूजन कम करना

फिश ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेटरी की खासियत भी होती है। ये हमारी बॉडी में सूजन को कम करता हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्किन एंड हेयर :

फिश ऑयल हमारे बालों और स्किन को भी हेल्दी रखता है। इसका इस्तेमाल करने वालों की स्किन साइन करती रहती है।

Image credits: facebook
Hindi

प्रेगनेंट महिलाओं के लिए फायदेमंद

फिश ऑयल गर्भास्थ शिशु के डेव्लपमेंट में मदद करता है। इससे गर्भपात का खतरा कम करता है।

Image credits: facebook
Hindi

इस्तेमाल के पहले अलर्ट होना जरुरी

फिश ऑयल के साइड इफेक्ट्स: फिश ऑयल को बहुत संभलकर इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इससे पेट दर्द, लूज मोशन और कुछ लोगों को एलर्जी हो सकती है।

Image credits: facebook

जीभ के रंग में छुपे हैं आपकी सेहत के राज, जानें किस रंग का क्या मतलब?

Sexy फील करने के लिए केट विंसलेट ने ली टेस्टोस्टेरोन थेरेपी, जानें असर

इन लोगों के लिए खतरनाक है बैंगन, खाने से होगा ये नुकसान

आर्टिफिशियल Earrings पहन कानों से निकलता है खून? ऐसे करें Skin care