इन लोगों के लिए खतरनाक है बैंगन, खाने से होगा ये नुकसान
Health Sep 18 2024
Author: Yatish Srivastava Image Credits:freepik
Hindi
टेस्टी बैंगन भी होगा कुछ लोगों के लिए होगा नुकसानदायक
बैंगन का भर्ता हो या सब्जी या फिर उससे बने पकौड़े खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है। आमतौर पर बैंगन सभी घरों में बनता है, लेकिन कुछ लोगों के लिए ये सब्जी हानिकारक भी हो सकती है।
Image credits: freepik
Hindi
इन बीमारियों से पीड़ित लोग न खाएं बैंगन
गैस, एसिडिटी, खून की कमी, एलर्जी, गुर्दे की समस्याएँ और जोड़ों के दर्द से पीड़ित लोगों के लिए बैंगन खाना नुकसानदायक हो सकता है।
Image credits: freepik
Hindi
बैंगन खाने से हो सकती है डाइजेशन की प्रॉब्लम
बैंगन खाने से बहुत से लोगों को गैस, एसीडिटी के साथ डाइजेशन की समस्या हो जाती है। बारिश के समय ये दिक्कत बढ़ जाती है। इसलिए बारिश में बैंगन न खाएं।
Image credits: freepik
Hindi
एनिमिया पीड़ित बिल्कुल न खाएं बैंगन
एनिमिया से पीड़ित मरीज यानी जिन लोगों में खून की कमी होती है वे बैंगन न खाया करें। बैंगन में मौजूद तत्व शरीर में आयरन के तत्वों को कम कर देते हैं। इससे खून की कमी होने लगती है।
Image credits: freepik
Hindi
एलर्जिक लोग भी बैंगन खाने से बचें
बैंगन में मौजूद 'सोलैनिन'नाम का तत्व एलर्जी का कारण बनता है। इसे खाने से कुछ लोगों को खुजली, चेहरे या गले में सूजन, सांस लेने में तकलीफ या पेट दर्द की समस्या होती है।
Image credits: freepik
Hindi
किडनी संंबंधी समस्या हो तो दूर रहें बैंगन से
जिन लोगों किडनी संबंधी समस्या हो उन्हें बैंगन जरा भी नहीं खाना चाहिए। इस सब्जी में ऑक्सलेट नाम का तत्व होता है जो गुर्दे में पथरी बनाता है। किडनी स्टोन से पीड़ित ये सब्जी न खाएं।