Hindi

इन लोगों के लिए खतरनाक है बैंगन, खाने से होगा ये नुकसान

Hindi

टेस्टी बैंगन भी होगा कुछ लोगों के लिए होगा नुकसानदायक

बैंगन का भर्ता हो या सब्जी या फिर उससे बने पकौड़े खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है। आमतौर पर बैंगन सभी घरों में बनता है, लेकिन कुछ लोगों के लिए ये सब्जी हानिकारक भी हो सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

इन बीमारियों से पीड़ित लोग न खाएं बैंगन

गैस, एसिडिटी, खून की कमी, एलर्जी, गुर्दे की समस्याएँ और जोड़ों के दर्द से पीड़ित लोगों के लिए बैंगन खाना नुकसानदायक हो सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

बैंगन खाने से हो सकती है डाइजेशन की प्रॉब्लम

बैंगन खाने से बहुत से लोगों को गैस, एसीडिटी के साथ डाइजेशन की समस्या हो जाती है। बारिश के समय ये दिक्कत बढ़ जाती है। इसलिए बारिश में बैंगन न खाएं।

Image credits: freepik
Hindi

एनिमिया पीड़ित बिल्कुल न खाएं बैंगन

एनिमिया से पीड़ित मरीज यानी जिन लोगों में खून की कमी होती है वे बैंगन न खाया करें। बैंगन में मौजूद तत्व शरीर में आयरन के तत्वों को कम कर देते हैं। इससे खून की कमी होने लगती है।

Image credits: freepik
Hindi

एलर्जिक लोग भी बैंगन खाने से बचें

बैंगन में मौजूद 'सोलैनिन'नाम का तत्व एलर्जी का कारण बनता है। इसे खाने से कुछ लोगों को खुजली, चेहरे या गले में सूजन, सांस लेने में तकलीफ या पेट दर्द की समस्या होती है।

Image credits: freepik
Hindi

किडनी संंबंधी समस्या हो तो दूर रहें बैंगन से

जिन लोगों किडनी संबंधी समस्या हो उन्हें बैंगन जरा भी नहीं खाना चाहिए। इस सब्जी में ऑक्सलेट नाम का तत्व होता है जो गुर्दे में पथरी बनाता है। किडनी स्टोन से पीड़ित ये सब्जी न खाएं।

Image credits: freepik

आर्टिफिशियल Earrings पहन कानों से निकलता है खून? ऐसे करें Skin care

गहरे होंठों की रंगत होगी नैचुरल गुलाबी, 5 मिनट में अपनाएं 6 घरेलू Tips

74 में दमकती त्वचा के लिए ये ब्यूटी सीक्रेट्स अपनाती हैं Shabana Azmi

इस वजह से 2050 तक 4 करोड़ लोग जाएंगे मर! भारत पर भी होगा असर