Hindi

आर्टिफिशियल Earrings पहन कानों से निकलता है खून? ऐसे करें Skin care

Hindi

ईयरिंग्स से कानों में घाव

कानों की त्वचा बहुत सेंसिटिव होती है। कई बार हैवी ईयरिंग्स पहनने से कान की स्किन में हल्का सा ब्लड आ जाता है। अगर ध्यान न दिया जाए तो इस स्थान में पस (म्यूकस) भी बनने लगता है।

Image credits: social media
Hindi

कानों की त्वचा में दिक्कत

कानों में आर्टिफिशियल ईयररिंग्स का कई बार बुरा प्रभाव पड़ता है। आपको कानों में ऐसे समय में ईयररिंग्स बिल्कुल नहीं पहनने चाहिए जब पियरसिंग के स्थान में घाव हो।

Image credits: social media
Hindi

सरसों का तेल

कानों में हल्का सा भी घाव लगे तो ईयररिंग्स उतार कर नारियल का तेल या फिर सरसों का तेल लगाएं। कानों में उभार आने पर ईयररिंग्स पहनें रहने की भूल बिल्कुल न करें। 

Image credits: social media
Hindi

लें एंटीबायोटिक दवा

कानों की स्किन में पस पड़ने की स्थिति में आपको क्रीम के साथ ही एंटीबायोटिक दवाओं की जरूरत होती है। तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर घाव का इलाज कराएं। 

Image credits: social media
Hindi

लगाएं हल्दी का लेप

कानों के साथ ही नाक में आर्टिफिशियल रिंग पहनने से दिक्कत हो सकती है। आपको ऐसे में रिंग उतारकर घाव वाले स्थान में हल्दी का लेप लगाना चाहिए। 

Image credits: social media
Hindi

स्किन में लगाएं मॉस्चराइजर

अक्सर लोग चेहरे को मॉस्चराइजर करते हैं, कान की त्वचा को नहीं। ड्राईनेस के कारण भी कई बार ईयरिंग फंस जाती है और खून निकलने लगता है। 

Image credits: social media
Hindi

सही नाप की ईयरिंग्स

कानों का छेद बड़ा न होने पर भी ईयरिंग्स पहनने से खून आ सकता है। आपको हमेशा सही नाप वाले ईयररिंग्स चुनने चाहिए जो कानों में आसानी से पहने जा सके।

Image credits: social media

गहरे होंठों की रंगत होगी नैचुरल गुलाबी, 5 मिनट में अपनाएं 6 घरेलू Tips

74 में दमकती त्वचा के लिए ये ब्यूटी सीक्रेट्स अपनाती हैं Shabana Azmi

इस वजह से 2050 तक 4 करोड़ लोग जाएंगे मर! भारत पर भी होगा असर

Wow! Kiwi का छिलका है ताकत का खजाना, कहीं आप फेंक तो नहीं देते?