Hindi

Wow! Kiwi का छिलका है ताकत का खजाना, कहीं आप फेंक तो नहीं देते?

Hindi

पोषण से भरे कीवी के छिलके

प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाला विटामिन C युक्त कीवी आपने जरूर खाया होगा। कीवी को अक्सर छिलका हटा कर खाया जाता हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि कीवी की 50% ताकत छिलकों में होती है।

Image credits: social media
Hindi

कीवी के छिलकों में हाई फाइबर

एनडीटीवी के लेख में एमडी और पोषण विशेषज्ञ डॉ. एमी शाह ने इस बात को सही माना है। डॉ. का मानना है कि छिलके सहित कीवी खाने से 50% फाइबर बढ़ जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

खाएं कीवी का छिलका

अगर आपने कभी भी कीवी का छिलका नहीं खाया है तो ऐसी कीवी चुनें जिनमें बहुत सॉफ्ट और रोएदार छिलका हो। आप गोलाई में कीवी को काटकर छिलके सहित स्वाद ले सकते हैं। 

Image credits: Freepik
Hindi

कीवी के छिलकों से एलर्जी

जिन लोगों को पॉलीग्रेन यानी कि परागकण से एलर्जी होती है, उन्हें कीवी का छिलका खाने से बचना चाहिए वरना शरीर में एलर्जी के लक्षण दिख सकते हैं। 

Image credits: Freepik
Hindi

कीवी बनाता है मूड बेहतर

हार्वर्ड हेल्थ के अनुसार दिन में 1 कीवी खाकर आप दैनिक विटामिन c की 80% जरूरत पूरी करते हैं। एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी युक्त कीवी मूड को बेहतर बनाने में भी मदद करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कीवी दिलाएगा कब्ज से राहत

छिलके युक्त कीवी खाने से शरीर को पर्याप्त मात्रा में फाइबर मिलती है। जिन लोगों को कब्ज की समस्या होती है उन्हें कीवी का सेवन जरूर करना चाहिए।

Image credits: Freepik

73 की उम्र में ये चीज खाकर फिट रहते हैं PM Narendra Modi

पैरों में चांदी की बिछिया का महिलाओं की फिर्टिलिटी से क्या है संबंध?

छोड़ें साबुन, मुल्तानी मिट्टी में ये चीज मिलाकर नहाने से बढ़ेगा ग्लो

सिर्फ 72 घंटे में खत्म हो जाएगी ये खतरनाक बीमारी, जादुई है उपाय!