Hindi

पैरों में चांदी की बिछिया का महिलाओं की फिर्टिलिटी से क्या है संबंध?

Hindi

बिछिया पहनने के हेल्थ बेनिफिट्स

साइकोलॉजिक और साइंटफिक प्रिजर्वेटिव्स वेरियस इंडियन कल्चर रिपोर्ट में डॉ. सुनीता जे. लिलानी लिखती हैं कि चांदी की बिछिया पहनने के ट्रेडीशनल संग साइंटफिक बेनिफिट्स भी हैं। 

Image credits: social media
Hindi

पैर की नस का यूट्रस से कनेक्शन

सेकेंड टो नस का कनेक्शन महिलाओं के यूट्रस (गर्भाशय) से होता है। पैर की उंगली की नस यूट्रस से होते हुए दिल तक जाती है। बिछिया के कारण नस में दबाव से यूट्रस को स्ट्रेंथ मिलती है।

Image credits: social media
Hindi

बिछिया और फर्टिलिटी का संबंध

पैर की नस में दवाब पड़ने से महिलाओं के पीरियड्स नियमित रहते हैं। इस कारण से टाइम में ओव्यूलेशन प्रोसेस होता है जो कि जल्दी प्रेग्नेंसी में मदद करता है और फर्टिलिटी को बढ़ाता है।

Image credits: social media
Hindi

बेहतर ब्लड सर्कुलेशन

पैरों में बिछिया पहनने से एक दबाव पड़ता है जिसे एक्यूप्रेशर कहा जाता है। जो महिलाएं बिछिया पहनती हैं उनके बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है।

Image credits: social media
Hindi

मिलती है पोलर एनर्जी

सिल्वर यानी की चांदी को गुड कंडक्टर माना जाती है। जो महिलाएं बिछिया पहनती है उन्हें पोलर एनर्जी मिलती है जो पूरे शरीर में फैलती है।

Image credits: Printrest
Hindi

बिछिया के हेल्थ बेनिफिट्स

एक्यूप्रेशर पॉइंट में दबाव पढ़ने के कारण बिछिया स्ट्रेस बस्टर का काम भी करती है। यानी महिलाओं के पैरों की सुंदरता बढ़ाने के साथ बिछिया पहनने के कई हेल्थ बेनिफिट्स हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

न चुनें बड़ी बिछिया

महिलाएं शादी के बाद कई बार बड़े पासे की बिछियां पहनती हैं जो कि कई बार चोट का कारण बन जाती है। हमेशा सुविधाजनक डिजाइन का चयन करें। 

Image Credits: Printrest