क्या है बोटॉक्स ट्रीटमेंट, जिसे कराने से उर्फी जावेद नहीं हैं डरती
Hindi

क्या है बोटॉक्स ट्रीटमेंट, जिसे कराने से उर्फी जावेद नहीं हैं डरती

अपने शो से ऊर्फी मचा रही हैं धूम
Hindi

अपने शो से ऊर्फी मचा रही हैं धूम

ऊर्फी जावेद अपने शो ‘फॉलो कर लो यार’ से धूम मचा रही हैं। इसके साथ ही वो जमकर इंटरव्यू में भी दे रही हैं। जिसमें अपने लाइफ और स्किन केयर से जुड़े राज शेयर कर रही हैं।

Image credits: Instagram
बोटॉक्स और फिलर से परहेज नहीं
Hindi

बोटॉक्स और फिलर से परहेज नहीं

26 साल की उर्फी जावेद बोटॉक्स और फिलर कराती हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें ये बताने में कोई शर्म नहीं कि वो बोटॉक्स कराती हैं।

Image credits: Instagran
स्किन पर लाइन नहीं पसंद
Hindi

स्किन पर लाइन नहीं पसंद

ऊर्फी जावेद ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपने स्किन पर लाइन बिल्कुल नहीं पसंद है। वो एजिंग से डरती है। इसलिए बोटॉक्स कराती हैं। स्किन में नीडल्स डालवाने से डर नहीं लगता है।

Image credits: Instagran
Hindi

क्या है बोटॉक्स ट्रीटमेंट

बोटॉक्स ट्रीटमेंट एक कॉस्मेटिक प्रक्रिया है जिसका उपयोग मुख्य रूप से चेहरे की झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने के लिए किया जाता है। 

Image credits: Social Media
Hindi

स्किन में दिया जाता है प्रोटीन इंजेक्शन

इसमें बोटुलिनम टॉक्सिन नामक एक प्रोटीन का इंजेक्शन दिया जाता है। जो स्किन की मांसपेशियों की एक्टिविटी को अस्थायी रूप से रोकता है। जिससे स्किन पर झुर्रियां कम दिखाई देती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बोटॉक्स ट्रीटमेंट का मुख्य काम

झुर्रियों को कम करना, हाइपरहाइड्रोसिस यानी अंडरआर्म्स, हथेलियों, और पैरों में ज्यादा पसीना आने की समस्या को भी यह दूर करता है। बोटॉक्स से माइग्रेन को भी कम किया जा सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

किस उम्र में कराना चाहिए बोटॉक्स

30 के बाद स्किन पर झुर्रियां नजर आने लगती है। अगर आपके पास पैसा है तो फिर अच्छे डॉक्टर से आप बोटॉक्स का ट्रीटमेंट ले सकती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

बोटॉक्स से साइड इफेक्ट

आमतौर पर यह ट्रीटमेंट सुरक्षित होता है, लेकिन संभावित साइड इफेक्ट्स में सूजन, रेडनेस, या हल्का दर्द शामिल हो सकता है। अगर यह गलत स्थान पर लगता है तो स्किन में असमानता आ सकती है।

Image credits: freepik

शहद हो सकता है जहरीला, भूल कर भी न दें 6 महीने के बच्चे को ये Foods

इस हरे पत्ते के साथ बालों में लगाएं गर्म तेल, Hairfall की होगी छुट्टी

एक समोसे में होती है 261 kcal, आप भी तो नहीं खा रहे हाई कैलोरी Food?

Heart Attack नहीं, इस कारण से हुआ था Mohsin Khan को सीने में तेज दर्द