आपने दादी या नानी को ये कहते जरुर सुना होगा कि बालों की जड़ों में अच्छे से तेल की मालिश करनी चाहिए। ताकि स्कैल्प के छिद्र तेल को अब्जॉर्ब कर सकें और बालों को मजबूत बनाएं।
अगर तेल को हल्का सा गुनगुना करके लगाया जाए तो इसके फायदे बढ़ जाते हैं। गुनगुना तेल बालों की गहराई तक पहुंच जाता है और जड़ों को पोषण देता है।
हल्का गुनगुना तेल बालों में लगाने से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है जिससे बालों को पोषण मिलता है और बाल मजबूत बनाते हैं।
बालों में गुनगुना तेल लगाने से बालों की डीप कंडीशनिंग होती है। इस कारण से बालों की नमी बनी रहती है और बाल मुलायम हो जाते हैं।
करी पत्ता एंटीऑक्सीडेंटएस, एसेंशियल ऑयल और विटामिन से भरपूर होता है। इसे बालों में लगाने से हेयर फॉल की समस्या कम होती है और बाल मजबूत बनते हैं।
करीब 15 से 20 करी पत्तों को नारियल तेल में डालें और तेल को गर्म करें। इसके बाद तेल को छान लें। जब तेल हल्का गुनगुना हो तब बालों की जड़ों में मालिश करें।
प्रोटीन रिच मेथी दाना भी बालों को मजबूत बनाने में मदद करता है। आप करी लीव्स के साथ ही मेथी दाना भी तेल में गर्म कर सकती हैं ताकि मसाज के लिए अच्छा हेयर ऑयल बन सके।