Hindi

इस हरे पत्ते के साथ बालों में लगाएं गर्म तेल, Hairfall की होगी छुट्टी

Hindi

बालों में तेल की मालिश

आपने दादी या नानी को ये कहते जरुर सुना होगा कि बालों की जड़ों में अच्छे से तेल की मालिश करनी चाहिए। ताकि स्कैल्प के छिद्र तेल को अब्जॉर्ब कर सकें और बालों को मजबूत बनाएं।

Image credits: social media
Hindi

गुनगुना तेल बालों को पहंचाता है फायदा

अगर तेल को हल्का सा गुनगुना करके लगाया जाए तो इसके फायदे बढ़ जाते हैं। गुनगुना तेल बालों की गहराई तक पहुंच जाता है और जड़ों को पोषण देता है। 

Image credits: social media
Hindi

ब्लड सर्कुलेशन बढ़ा देता है गरम तेल

हल्का गुनगुना तेल बालों में लगाने से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है जिससे बालों को पोषण मिलता है और बाल मजबूत बनाते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

डीप कंडीशनिंग के लिए हीट ऑयल

बालों में गुनगुना तेल लगाने से बालों की डीप कंडीशनिंग होती है। इस कारण से बालों की नमी बनी रहती है और बाल मुलायम हो जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

तेल में मिलाएं करी पत्ता

करी पत्ता एंटीऑक्सीडेंटएस, एसेंशियल ऑयल और विटामिन से भरपूर होता है। इसे बालों में लगाने से हेयर फॉल की समस्या कम होती है और बाल मजबूत बनते हैं।

Image credits: social media
Hindi

करी पत्ता बालों को देगा मजबूती

करीब 15 से 20 करी पत्तों को नारियल तेल में डालें और तेल को गर्म करें। इसके बाद तेल को छान लें। जब तेल हल्का गुनगुना हो तब बालों की जड़ों में मालिश करें।

Image credits: social media
Hindi

मेथी का भी करें इस्तेमाल

प्रोटीन रिच मेथी दाना भी बालों को मजबूत बनाने में मदद करता है। आप करी लीव्स के साथ ही मेथी दाना भी तेल में गर्म कर सकती हैं ताकि मसाज के लिए अच्छा हेयर ऑयल बन सके।

Image credits: Social media

एक समोसे में होती है 261 kcal, आप भी तो नहीं खा रहे हाई कैलोरी Food?

Heart Attack नहीं, इस कारण से हुआ था Mohsin Khan को सीने में तेज दर्द

काले होंठ अब नहीं करेंगे शर्मिंदा, घर की 6 चीजों से Lips दिखेंगे Pink

सावधान! मेकअप वाली आंटी सबके चेहरे पर कर रही हैं एक ही ब्रश यूज?