Hindi

Heart Attack नहीं, इस कारण से हुआ था Mohsin Khan को सीने में तेज दर्द

Hindi

हार्ट अटैक से इंकार किया मोहसिन ने

कुछ दिनों पहले एक्टर मोहसिन खान को हार्ट अटैक को लेकर तेजी से खबरें फैली थीं। अब खुद मोहसिन ने बताया है कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं बल्कि गैस्ट्रिक अटैक हुआ था।

Image credits: instagram
Hindi

क्या होता है गैस्ट्रिक अटैक

जब पेट की लाइनिंग में सूजन आ जाती है तो गैस्टिक की समस्या हो जाती है। सूजन का कारण कोई दवा, गैस्ट्रिक जूस अधिक बनना, शराब का सेवन, रेडिएशन आदि हो सकता है।

Image credits: social media
Hindi

गैस्ट्रिक अटैक का लक्षण

गैस्ट्रिक अटैक होने पर पेट से उठता दर्द छाती की तरफ आता है जो की हार्ट अटैक जैसा महसूस होता है। व्यक्ति के लिए समझना मुश्किल हो जाता है कि ये गैस्ट्रिक अटैक है या हार्ट अटैक

Image credits: Freepik
Hindi

गैस्ट्रिक अटैक का ट्रीटमेंट

डॉक्टर गैस्ट्रिक अटैक की समस्या सही करने के लिए कुछ मेडिसिंस, डाइट में चेंज और पेट की सूजन का कारण जानने की कोशिश करते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

ब्लॉकेज के कारण हार्ट अटैक

जब ब्लॉकेज के कारण हार्ट की मसल्स में पर्याप्त मात्रा में ब्लड नहीं पहुंच पाता है तो हार्ट अटैक की समस्या होती है। इस कारण से भी व्यक्ति को सीने में तेज दर्द महसूस होता है। 

Image credits: Freepik
Hindi

हार्ट अटैक के लक्षण

हार्ट अटैक में व्यक्ति को छाती में दर्द के साथ ही लेफ्ट आर्म, गर्दन और कंधों में दर्द तेजी से महसूस होता है। वहीं डायबिटीज पेशेंट को बहुत हल्के या बिल्कुल भी लक्षण नहीं दिखते हैं। 

Image credits: Freepik
Hindi

गैस्ट्रिक अटैक और हार्ट अटैक में अंतर

किसी भी व्यक्ति को छाती में तेजी से दर्द महसूस हो तो बिना देरी किए डॉक्टर से मिलना चाहिए। डॉक्टर जांच के बाद ही बता सकते हैं कि आपको गैस्ट्रिक अटैक हुआ है या फिर हार्ट अटैक।

Image credits: social media

काले होंठ अब नहीं करेंगे शर्मिंदा, घर की 6 चीजों से Lips दिखेंगे Pink

सावधान! मेकअप वाली आंटी सबके चेहरे पर कर रही हैं एक ही ब्रश यूज?

झाडू जैसे बाल भी दिखेंगे सुपर सिल्की, तुरंत Try करें नैचुरल Hair Mask

प्राइवेट पार्ट में अटक गया है मेंस्ट्रुअल कप? इस Trick से मिलेगी राहत