झाडू जैसे बाल भी दिखेंगे सुपर सिल्की, तुरंत Try करें नैचुरल Hair Mask
Hindi

झाडू जैसे बाल भी दिखेंगे सुपर सिल्की, तुरंत Try करें नैचुरल Hair Mask

रूखे बालों की समस्या
Hindi

रूखे बालों की समस्या

जब बालों को पर्याप्त मात्रा में नमी और पोषण नहीं मिलता है तो वो रूखे और बेजान से दिखने लगते हैं। ऐसे बालों को सॉफ्ट और हेल्दी बनाने के लिए हेयर मास्क जरूरी है। 

Image credits: social media
बालों को सिल्की बनाने का DIY फॉर्मुला
Hindi

बालों को सिल्की बनाने का DIY फॉर्मुला

बेजान बालों को सिल्की बनाने के लिए आप घर में ही हेयर मास्क बना सकती हैं। घर में बना हेयर मास्क जहां एक तरफ सस्ता होता है वहीं दूसरी तरफ आपके बालों को पूरा पोषण देता है।

Image credits: freepik
रूखे बालों में लगाएं एलोवेरा हेयर मास्क
Hindi

रूखे बालों में लगाएं एलोवेरा हेयर मास्क

विटामिन C सहित फोलिक एसिड और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों वाला एलोवेरा जैल आप बालों में लगा कर सिल्की हेयर पा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

कैसे बनाएं एलोवेरा हेयर मास्क

एलोवेरा के पत्तों से दो टेबलस्पून एलोवेरा जैल इकट्ठा करें। इस जैल में एक टेबलस्पून वर्जिन कोकोनोट ऑयल मिलाएं। अब अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें।

Image credits: social media
Hindi

ऐसे लगाएं हेयर मास्क

बालों में उंगलियों की मदद से हेयर मास्क लगाएं। आप हेयर मास्क बालों की जड़ों में भी लगा सकती हैं जिससे स्कैल्प की समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा। 

Image credits: social media
Hindi

मास्क को करें कवर

बालों में जैल लगाने के बाद आप गीली तौलिया से बालों को कवर कर कर सकती हैं ताकि ज्यादा समय तक बालों को मॉइश्चराइजिंग इफेक्ट मिले।

Image credits: social media
Hindi

एलोवेरा हेयर मास्क से सिल्की हेयर

30 मिनट बाद बालों को अच्छी तरह से साफ कर लीजिए ताकि जैल बालों में ना रह जाए। आप हफ्ते में एक बार एलोवेरा हेयर मास्क इस्तेमाल कर सिल्की बाल पा सकती हैं। 

Image credits: social media

प्राइवेट पार्ट में अटक गया है मेंस्ट्रुअल कप? इस Trick से मिलेगी राहत

6 माह से ऊपर के बच्चों के लिए घी जहर? जानिए FSSAI ने क्या बताया सच

Rakul Preet सा फेस में आएगा ग्लो, 6 तरह से तैयार करें Banana Face Pack

मंकीपॉक्स के लक्षण, बचाव और क्या करें अगर आपको संदेह हो?