जब बालों को पर्याप्त मात्रा में नमी और पोषण नहीं मिलता है तो वो रूखे और बेजान से दिखने लगते हैं। ऐसे बालों को सॉफ्ट और हेल्दी बनाने के लिए हेयर मास्क जरूरी है।
बेजान बालों को सिल्की बनाने के लिए आप घर में ही हेयर मास्क बना सकती हैं। घर में बना हेयर मास्क जहां एक तरफ सस्ता होता है वहीं दूसरी तरफ आपके बालों को पूरा पोषण देता है।
विटामिन C सहित फोलिक एसिड और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों वाला एलोवेरा जैल आप बालों में लगा कर सिल्की हेयर पा सकती हैं।
एलोवेरा के पत्तों से दो टेबलस्पून एलोवेरा जैल इकट्ठा करें। इस जैल में एक टेबलस्पून वर्जिन कोकोनोट ऑयल मिलाएं। अब अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें।
बालों में उंगलियों की मदद से हेयर मास्क लगाएं। आप हेयर मास्क बालों की जड़ों में भी लगा सकती हैं जिससे स्कैल्प की समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा।
बालों में जैल लगाने के बाद आप गीली तौलिया से बालों को कवर कर कर सकती हैं ताकि ज्यादा समय तक बालों को मॉइश्चराइजिंग इफेक्ट मिले।
30 मिनट बाद बालों को अच्छी तरह से साफ कर लीजिए ताकि जैल बालों में ना रह जाए। आप हफ्ते में एक बार एलोवेरा हेयर मास्क इस्तेमाल कर सिल्की बाल पा सकती हैं।