झाडू जैसे बाल भी दिखेंगे सुपर सिल्की, तुरंत Try करें नैचुरल Hair Mask
Health Sep 11 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:freepik
Hindi
रूखे बालों की समस्या
जब बालों को पर्याप्त मात्रा में नमी और पोषण नहीं मिलता है तो वो रूखे और बेजान से दिखने लगते हैं। ऐसे बालों को सॉफ्ट और हेल्दी बनाने के लिए हेयर मास्क जरूरी है।
Image credits: social media
Hindi
बालों को सिल्की बनाने का DIY फॉर्मुला
बेजान बालों को सिल्की बनाने के लिए आप घर में ही हेयर मास्क बना सकती हैं। घर में बना हेयर मास्क जहां एक तरफ सस्ता होता है वहीं दूसरी तरफ आपके बालों को पूरा पोषण देता है।
Image credits: freepik
Hindi
रूखे बालों में लगाएं एलोवेरा हेयर मास्क
विटामिन C सहित फोलिक एसिड और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों वाला एलोवेरा जैल आप बालों में लगा कर सिल्की हेयर पा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
कैसे बनाएं एलोवेरा हेयर मास्क
एलोवेरा के पत्तों से दो टेबलस्पून एलोवेरा जैल इकट्ठा करें। इस जैल में एक टेबलस्पून वर्जिन कोकोनोट ऑयल मिलाएं। अब अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें।
Image credits: social media
Hindi
ऐसे लगाएं हेयर मास्क
बालों में उंगलियों की मदद से हेयर मास्क लगाएं। आप हेयर मास्क बालों की जड़ों में भी लगा सकती हैं जिससे स्कैल्प की समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा।
Image credits: social media
Hindi
मास्क को करें कवर
बालों में जैल लगाने के बाद आप गीली तौलिया से बालों को कवर कर कर सकती हैं ताकि ज्यादा समय तक बालों को मॉइश्चराइजिंग इफेक्ट मिले।
Image credits: social media
Hindi
एलोवेरा हेयर मास्क से सिल्की हेयर
30 मिनट बाद बालों को अच्छी तरह से साफ कर लीजिए ताकि जैल बालों में ना रह जाए। आप हफ्ते में एक बार एलोवेरा हेयर मास्क इस्तेमाल कर सिल्की बाल पा सकती हैं।