Hindi

6 माह से ऊपर के बच्चों के लिए घी जहर? जानिए FSSAI ने क्या बताया सच

Hindi

बच्चे के लिए घी का सेवन

नई मां के मन में अक्सर ये सवाल आता है कि 6 माह के बाद बच्चों को घी या तेल देना चाहिए या फिर नहीं? कुछ लोग मानते हैं कि बच्चे घी नहीं पचा पाते जिससे उनको गंभीर समस्या हो जाती है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

पोषण से भरा होता है घी

घी में हेल्दी फैटी एसिड्स जैसे कि ओमेगा-3 और ओमेगा -9 होता है। साथ ही विटामिन A, विटमिन E भी होता है। बच्चों की आंखों की मजबूती के लिए भी घी बहुत जरूरी है।

Image credits: Social Media
Hindi

6 माह के बच्चे के लिए घी का सेवन

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने इस बारे में सच बताया है। FSSAI के अनुसार 6 महीने के बच्चों को घी वाले फूड दिए जा सकते हैं जो कि पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

खाने में मिलाएं घी

बच्चों को सूखा घी खिलाने के बजाय सब्जियों या फिर दलिया में घी को मिक्स कर दें। घी वाला फूड बच्चों को पसंद आता है। इससे बेबी को बहुत सारे हेल्थ बेनिफिट्स मिलेंगे।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

सीमित मात्रा में दें बच्चे को घी

आप बच्चे का खाना पकाते समय भी गाय के दूध से बना शुद्ध देसी घी का इस्तेमाल कर सकती हैं। ज्यादा घी मिलाने के बजाय एक चम्मच घी का इस्तेमाल करें। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

लैक्टोज इंटॉलरेंस पर न दें घी

अगर आपके बच्चे को लैक्टोज इंटॉलरेंस की समस्या है तो भूल कर भी उसे घी ना दें। एक बार इस बारे में डॉक्टर जानकारी जरूर लें।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

रोजाना दें बच्चे को इतना घी

घी खिलाने से बच्चों की बोंस मजबूत होती है। साथ ही डायजेशन बेहतर होता है। बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए भी बच्चों को रोजाना 1 टेबलस्पूल घी जरूर दें। 

Image credits: SOCIAL MEDIA

Rakul Preet सा फेस में आएगा ग्लो, 6 तरह से तैयार करें Banana Face Pack

मंकीपॉक्स के लक्षण, बचाव और क्या करें अगर आपको संदेह हो?

Weight Loss: सुबह या शाम की वॉक से किससे जल्दी घटेगा वजन?

डिलीवरी के बाद चेहरे में आ जाएं Black स्पॉट, 7 Tips चमका देंगे Skin