पोटैशियम से भरा केला अगर पक गया है तो उसे फेंके नहीं बल्कि एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के DIY नुस्खे को अपनाकर आप घर में ही अपना चेहरा पार्लर जैसा चमका सकती हैं।
आधे केले को मैश करें। उसमें आधा नींबू का रस और एक चम्मच शहद डालें। आप पेस्ट को मिक्स करने के बाद चेहरे पर लगा लें। जब पेस्ट सूख जाए तो चेहरा धो लें। आपकी ड्राई स्किन खिल जाएगी।
केला स्किन को नमी देता है वहीं पपीता दाग-धब्बों को कम करता है। दो चम्मच पपीता पल्प, एक चम्मच पिसा खीरा, आधा पका केला मिक्स करें। 15 मिनट तक चेहरे में लगाने के बाद धों लें।
चेहरे की झुरियां को हटाने और स्किन पोर्स खोलने के लिए दही-केले का फेस पैक लगाएं। आधे केले में 2 चम्मच दही में मिलाकर चेहरे में 20 मिनट तक लगा रहने दें। आपकी त्वचा खिल जाएगी।
सूखी और डल त्वचा को निखारने के लिए कच्चे दूध में केले को मैश पर स्किन में लगाएं। आपकी त्वचा कुछ ही दिनों में खिली-खिली दिखेगी।
एवोकाडो फल में नैचुरल ऑयल पाया जाता है जो स्किन की ड्राईनेस को कम कर चेहरा निखार देता है। आप आधे केले में एक चौथाई हिस्सा एवोकाडो मिलाकर लगा सकती हैं।
हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। जिन लोगों को एक्ने की समस्या होती है वो सॉफ्ट और क्लीन स्किन के लिए हल्दी केला मिलाकर चेहरे में लगा सकती हैं।