Rakul Preet सा फेस में आएगा ग्लो, 5 तरह से तैयार करें Banana Face Pack
Hindi

Rakul Preet सा फेस में आएगा ग्लो, 5 तरह से तैयार करें Banana Face Pack

रकुल प्रीत सिंह का DIY केला फेस पैक
Hindi

रकुल प्रीत सिंह का DIY केला फेस पैक

पोटैशियम से भरा केला अगर पक गया है तो उसे फेंके नहीं बल्कि एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के DIY नुस्खे को अपनाकर आप घर में ही अपना चेहरा पार्लर जैसा चमका सकती हैं।

Image credits: Rakul Preet Singh/instagram
केला-नींबू और शहद का फेस पैक
Hindi

केला-नींबू और शहद का फेस पैक

आधे केले को मैश करें। उसमें आधा नींबू का रस और एक चम्मच शहद डालें। आप पेस्ट को मिक्स करने के बाद चेहरे पर लगा लें। जब पेस्ट सूख जाए तो चेहरा धो लें। आपकी ड्राई स्किन खिल जाएगी।

Image credits: social media
केला-खीरा-पपीता का फेस मास्क
Hindi

केला-खीरा-पपीता का फेस मास्क

केला स्किन को नमी देता है वहीं पपीता दाग-धब्बों को कम करता है। दो चम्मच पपीता पल्प, एक चम्मच पिसा खीरा, आधा पका केला मिक्स करें। 15 मिनट तक चेहरे में लगाने के बाद धों लें। 

Image credits: social media
Hindi

केला-दही फेस पैक

चेहरे की झुरियां को हटाने और स्किन पोर्स खोलने के लिए दही-केले का फेस पैक लगाएं। आधे केले में 2 चम्मच दही में मिलाकर चेहरे में 20 मिनट तक लगा रहने दें। आपकी त्वचा खिल जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

कच्चे दूध संग केला

सूखी और डल त्वचा को निखारने के लिए कच्चे दूध में केले को मैश पर स्किन में लगाएं। आपकी त्वचा कुछ ही दिनों में खिली-खिली दिखेगी। 

Image credits: freepik
Hindi

केला और एवोकाडो फेस पैक

एवोकाडो फल में नैचुरल ऑयल पाया जाता है जो स्किन की ड्राईनेस को कम कर चेहरा निखार देता है। आप आधे केले में एक चौथाई हिस्सा एवोकाडो मिलाकर लगा सकती हैं। 

Image credits: freepik
Hindi

हल्दी-केला मास्क

हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। जिन लोगों को एक्ने की समस्या होती है वो सॉफ्ट और क्लीन स्किन के लिए हल्दी केला मिलाकर चेहरे में लगा सकती हैं। 

Image credits: PINTEREST

मंकीपॉक्स के लक्षण, बचाव और क्या करें अगर आपको संदेह हो?

Weight Loss: सुबह या शाम की वॉक से किससे जल्दी घटेगा वजन?

डिलीवरी के बाद चेहरे में आ जाएं Black स्पॉट, 7 Tips चमका देंगे Skin

इस डाइट से Deepika Padukone ने दिया हेल्दी बेबी को जन्म, आप भी अपनाएं