प्रेग्नेंसी में चेहरे में ग्लो महसूस होता हो लेकिन डिलीवरी के बाद स्किन में डार्क स्पॉट, डार्क सर्कल, डल स्किन, पिंग्मेंटशन शुरू हो जाता है। जानिए बिना दाग वाली स्किन के लिए टिप्स।
आइस ट्रे में आप कच्चे दूध को फ्रीज कर लें। क्यूब को स्किन में रगड़ेंगी तो त्वचा सॉफ्ट होगी और डल स्किन से छुटकारा मिलेगा।
स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए आप गुलाब जल या फिर कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। चाहें तो अच्छे ब्रांड की क्रीम यूज करें।
एप्पल साइडर विनेगर और रोज वॉटर को मिलाकर स्किन टोन करें। इससे स्किन को नमी मिलेगी और त्वचा खिली-खिली लगेगी।
त्वचा को यू वी रेस डल कर देती है और चेहरे पर स्पॉट जैसे दिखने लगते हैं। आप घर में रह रहे हैं फिर भी सनस्क्रीन का जरूर इस्तेमाल करें।
अगर चेहरे की रंगत साफ नहीं दिख रही है तो आप उड़द की दाल में एक चम्मच गुलाब जल, कुछ बादाम तेल की बूंदे मिलाकर चेहरे में लगा सकती हैं। 20 मिनट बाद चेहरा धो लें।
डिलीवरी के बाद स्किन केयर के लिए 8 से 9 ग्लास पानी जरूर पिएं। इससे आपकी त्वचा की गंदगी बाहर निकल जाएगी और स्किन दमकती दिखेगी।