Hindi

डिलीवरी के बाद चेहरे में आ जाएं Black स्पॉट, 7 Tips चमका देंगे Skin

Hindi

डिलीवरी के बाद स्किन केयर

प्रेग्नेंसी में चेहरे में ग्लो महसूस होता हो लेकिन डिलीवरी के बाद स्किन में डार्क स्पॉट, डार्क सर्कल, डल स्किन, पिंग्मेंटशन शुरू हो जाता है। जानिए बिना दाग वाली स्किन के लिए टिप्स।

Image credits: pinterest
Hindi

चेहरे में लगाएं मिल्क आइस क्यूब

आइस ट्रे में आप कच्चे दूध को फ्रीज कर लें। क्यूब को स्किन में रगड़ेंगी तो त्वचा सॉफ्ट होगी और डल स्किन से छुटकारा मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

स्किन को करें मॉइश्चराइज

स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए आप गुलाब जल या फिर कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। चाहें तो अच्छे ब्रांड की क्रीम यूज करें।

Image credits: instagram
Hindi

त्वचा को करें टोन

एप्पल साइडर विनेगर और रोज वॉटर को मिलाकर स्किन टोन करें। इससे स्किन को नमी मिलेगी और त्वचा खिली-खिली लगेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

सनस्क्रीन जरूर लगाएं

त्वचा को यू वी रेस डल कर देती है और चेहरे पर स्पॉट जैसे दिखने लगते हैं। आप घर में रह रहे हैं फिर भी सनस्क्रीन का जरूर इस्तेमाल करें।

Image credits: social media
Hindi

लगाएं दाल का फेस पैक

अगर चेहरे की रंगत साफ नहीं दिख रही है तो आप उड़द की दाल में एक चम्मच गुलाब जल, कुछ बादाम तेल की बूंदे मिलाकर चेहरे में लगा सकती हैं। 20 मिनट बाद चेहरा धो लें।

Image credits: freepik
Hindi

पिएं पर्याप्त मात्रा में पानी

डिलीवरी के बाद स्किन केयर के लिए 8 से 9 ग्लास पानी जरूर पिएं। इससे आपकी त्वचा की गंदगी बाहर निकल जाएगी और स्किन दमकती दिखेगी।

Image Credits: pinterest