प्रेग्नेंसी में शराब-सिगरेट खतरनाक, 5 वां खतरा पढ़ खड़े होंगे रोंगटे
Hindi

प्रेग्नेंसी में शराब-सिगरेट खतरनाक, 5 वां खतरा पढ़ खड़े होंगे रोंगटे

बच्चे की सीखने की क्षमता प्रभावित
Hindi

बच्चे की सीखने की क्षमता प्रभावित

प्रेग्नेंसी में शराब खून के माध्यम से प्लासेंटा तक पहुंचता है। चूंकि बच्चे का लिवर विकसित नहीं होता है इसलिए बच्चे पर बुरा प्रभाव जैसे सीखने की क्षमता आदि प्रभावित होती है।

Image credits: freepik
मिसकैरिज
Hindi

मिसकैरिज

प्रेग्नेंसी में जब महिला शराब का सेवन करती है तो सीरियस कंडीशन फोएटल एल्कोहल स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर हो जाता है। इस कारण से महिला का मसिकैरिज हो सकता है।

Image credits: social media
बच्चे के कटे होंठ
Hindi

बच्चे के कटे होंठ

जो महिलाएं प्रेग्नेंसी के समय स्मोकिंग करती हैं उनके होने वाले बच्चे में कटे होंठ और फटे तालु जैसे लक्षण दिखते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

बच्चों के कमजोर फेफड़े

मां के अधिक स्मोकिंग करने पर होने वाले बच्चे को फेफड़ो कमजोर होते हैं। इस कारण से पैदा होने के कुछ समय बाद बच्चे की मौत भी हो सकती है। 

Image credits: social media
Hindi

प्रीमैच्योर बर्थ

सिगरेट का प्रेग्नेंसी के समय इस्तेमाल प्रीमैच्योर बर्थ यानी समय से पहले बच्चे के जन्म के लिए जिम्मेदार हो सकता है। इस कारण से बेबी डेवलेपमेंट ठीक से नहीं हो पाता।

Image credits: social media
Hindi

लो बर्थ वेट

प्रेग्नेंसी में स्मोकिंग या शराब पीने से न केवल समय से पहले बच्चे के जन्म का खतरा रहता है बल्कि बच्चे का वेट भी कम हो सकता है।  

Image credits: social media
Hindi

एक्टोपिक प्रेग्नेंसी

जब गर्भावस्था में शराब या स्मोकिंग बेहिसाब की जाती है तो एक्टोपिक प्रेग्नेंसी (फैलोपियन ट्यूब में) की संभावना बढ़ जाती है। इससे बच्चे की जान को खतरा रहता है।

Image credits: freepik

3 साल की बेटी का धांसू Diet Secret! नई मॉम Anushka Sharma से लें Tips

किडनी बंद से दौरे तक, इन 7 सब्जियों के कीड़े कर सकते हैं बहुत बीमार

सिर्फ 50 रु में देशी बूटी से तैयार करें शैंपू, घने-लंबे हो जाएंगे बाल

बिना मेकअप चमकेगा चेहरा, इम्यूनिटी और स्किन ग्लो के लिए खाएं 8 FOODS